रामपुरः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में चुनाव को लेकर पोलिंग स्टेशन तक पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए बसें लगाई गई हैं. रामपुर से ये बसें कुल्लू-शिमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाएंगी.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक गुरूवचन सिंह ने बताया कि चुनाव के चलते अगले 6 दिनों तक एचआरटीसी की बसें नहीं चल पाएगी. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि 15 से 20 मई तक रामपुर डिपो की बसें चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी. इस दौरान अधिकतर रूटों पर बसें नहीं चल पाएंगी. ऐसे में यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने का खुद इंतजाम करना होगा.
चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मियों को बसों द्वारा शिमला व कुल्लू जिला के विभिन्न प्रदेश के कोनों-कोनों में पहुंचाया जाएगा, जो आज से शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि 15 मई को रामपुर से 40 बसों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए भेजा गया है. इन बसों के जाने से रामपुर के लगभग करीब 64 रूट प्रभावित हो सकते हैं.
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक गुरूवचन सिंह ने बताया कि 40 बसें चोपाल, कोटखाई, रोहडू, बंजार, कुल्लू, मनाली जाएगी. इसके बाद 17 मई को रामपुर व आनी की पोलिंग पार्टीयां को बूथ तक पहुंचाया जाएगा. जिसके लिए 57 बसों का इंतजाम किया गया है.
उन्होंने कहा कि इसके बाद 19 मई को पोलिंग बूथ केंद्रों से पोलिंग पार्टियों को वापिस लाया जाएगा. इस दिन के लिए भी 57 बसें जाएगी. उन्होंने कहा कि 20 मई को भी बसें फिर से भेजी जा सकती है. जिससे अधिकतर रूट बंद रहने की संभावना है.
पढ़ेंः सिद्धू ने मोदी को कहा दलाल, कन्हैया पर लुटाया प्यार, बोला I Love You..I Love You..I Love You