रामपुर/शिमला: पंचायती चुनावों की तैयारियों के लिए ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में पंचायत चुनावों के लिए रणनीति तैयार की गई. इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामों पर विचार विमर्श किया गया.
इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह मैहता ने की. इसके साथ किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी, स्थानीय विधायक नंद लाल भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस विचारधारा का केवल एक-एक ही उम्मीदवार उतारा जाएगा. उन्होंने दावा किया कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस बाजी मारेगी.
'बीजेपी ने जनता को किया गुमराह'
विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने डबल इंजन वाली सरकार बनाने का भरोसा देकर जनता को गुमराह किया है. अब तीन साल बीतने के बाद ना तो प्रदेश में विकास नजर आ रहा है और न ही प्रदेश को केंद्र से कोई मदद मिल रही है. प्रदेश सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है और जनता त्रस्त है.
'सफल होगा किसान आंदोलन'
नेगी ने कहा कि हिमाचल में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. सरकार ने जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है. किसानों की आय दोगुना होने की घोषणा कर किसान विरोधी बिल लाया गया है, लेकिन किसान आंदोलन सफल होगा.
वहीं इस दौरान स्थानीय विधायक नन्द लाल ने कार्यकर्ताओं को पंचायती चुनाव के लिए दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर पंचायती चुनाव मे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को विजयी बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके.