ETV Bharat / state

रामपुर में ऑटो रिक्शा सेवा शुरू करने की मांग, ब्लॉक कांग्रेस ने SDM को सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने आज एसडीएम रामपुर के माध्यम से डीसी शिमला को यातायात व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रामपुर में ऑटो रिक्शा चलाने की मांग की.

Rampur Congress demands
रामपुर कांग्रेस की मांग
author img

By

Published : May 28, 2020, 4:55 PM IST

रामपुर/शिमला: ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने आज एसडीएम रामपुर के माध्यम से डीसी शिमला को यातायात व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रामपुर में ऑटो रिक्शा चलाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अस्पताल जाने के लिए व ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की रोजी-रोटी को मध्य नजर रखते हुए ऑटो टैक्सी सेवा को सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश देते हुए शुरू किया जाना चाहिए.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रामपुर में ऑटो रिक्शा सेवा निर्धारित सवारियों की संख्या के साथ और कुछ समय के लिए बढ़े हुए किराए के साथ शुरू करवा दी जाए. उन्होंने बताया इस महामारी के समय में ऑटो चालकों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है.

वीडियो.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि रामपुर में स्थित खनेरी अस्पताल में दूर-दूर से ग्रामीण अपने उपचार के लिए आते हैं. शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर अस्पताल है. इसके चलते मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों में सभी के पास निजी वाहन न होने के चलते ज्यादातर लोग इस समस्या के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. .

वहीं, ऑटो रिक्शा सेवा शुरू होने से ऑटो और टैक्सी चालकों की आमदनी भी शुरू हो जाएगी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऑटो रिक्शा ऑड और इवन की प्रक्रिया से चलाए जाने शुरु किए जाने चाहिए. इससे ऑटो चालकों की रोजी-रोटी भी चल सकेगी. साथ ही स्थानीय जनता को भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसलिए ऑटो चालकों की समस्या को लेकर भी अब प्रशासन को जल्द सोचना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला कुल्लू, मंडी और अन्य जिलों में ऑटो सेवाएं बहाल हो गई है, लेकिन रामपुर में अभी तक ऑटो रिक्शा सेवा शुरू नहीं हुई है.

वहीं, ऑटो चालक ने बताया कि ऑटो न चलने के कारण वे आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण करने में दिक्कतें आ रही है. ऑटो रिक्शा चालकों ने सरकार और प्रशासन से उन्हें ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति देने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: हिमाचल में 276 कोरोना संक्रमित, 201 मामले एक्टिव

रामपुर/शिमला: ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने आज एसडीएम रामपुर के माध्यम से डीसी शिमला को यातायात व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रामपुर में ऑटो रिक्शा चलाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अस्पताल जाने के लिए व ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की रोजी-रोटी को मध्य नजर रखते हुए ऑटो टैक्सी सेवा को सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश देते हुए शुरू किया जाना चाहिए.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रामपुर में ऑटो रिक्शा सेवा निर्धारित सवारियों की संख्या के साथ और कुछ समय के लिए बढ़े हुए किराए के साथ शुरू करवा दी जाए. उन्होंने बताया इस महामारी के समय में ऑटो चालकों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है.

वीडियो.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि रामपुर में स्थित खनेरी अस्पताल में दूर-दूर से ग्रामीण अपने उपचार के लिए आते हैं. शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर अस्पताल है. इसके चलते मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों में सभी के पास निजी वाहन न होने के चलते ज्यादातर लोग इस समस्या के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. .

वहीं, ऑटो रिक्शा सेवा शुरू होने से ऑटो और टैक्सी चालकों की आमदनी भी शुरू हो जाएगी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऑटो रिक्शा ऑड और इवन की प्रक्रिया से चलाए जाने शुरु किए जाने चाहिए. इससे ऑटो चालकों की रोजी-रोटी भी चल सकेगी. साथ ही स्थानीय जनता को भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसलिए ऑटो चालकों की समस्या को लेकर भी अब प्रशासन को जल्द सोचना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला कुल्लू, मंडी और अन्य जिलों में ऑटो सेवाएं बहाल हो गई है, लेकिन रामपुर में अभी तक ऑटो रिक्शा सेवा शुरू नहीं हुई है.

वहीं, ऑटो चालक ने बताया कि ऑटो न चलने के कारण वे आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण करने में दिक्कतें आ रही है. ऑटो रिक्शा चालकों ने सरकार और प्रशासन से उन्हें ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति देने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: हिमाचल में 276 कोरोना संक्रमित, 201 मामले एक्टिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.