शिमला: देश के नाम प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को लेकर ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने तंज कसा है. राकेश सिंघा ने कहा कि देश मे आई इस विपरीत परिस्थितियों में बीमारी से वैज्ञानिक तरीके से बाहर निकाला जा सकता है.
ठियोग विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संदेश में दीप जलाने को कहते हैं. उन्होंने कहा कि दीप जलाने से कुछ हो जायेगा ये धारणा बिल्कुल गलत है. लोग उनकी बातों को सुनकर ये सोचते हैं कि दिए जलाने से ये बीमारी दूर हो जाएगी. ये गलत है.
राकेश सिंघा ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए वैज्ञानिक तरीकों पर गौर करना होगा. देश को इस बीमारी से बचाने के लिए किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बीमारी से लड़ रहे डॉक्टर और नर्सों को उपकरण देने होंगे. साथ ही अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करना होगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई में NSS वॉलंटियर्स देंगे सेवाएं, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में करेंगे जागरूक