ETV Bharat / state

राज्यसभा सीट: भाजपा ने सभी विधायकों को दिए सदन में रहने के निर्देश, 13 को होगा नामांकन

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 10:07 PM IST

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन की तारीख नजदीक आने पर भाजपा ने सभी विधायकों को कल सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. बुधवार देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को राज्यसभा सीट के लिए नामांकन भरा जाना है.

rajya sabha candidate nomination in himachal pradesh
जल्द होंगे हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन

शिमलाः हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन की तारीख नजदीक आने पर भाजपा ने सभी विधायकों को कल सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. बुधवार देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को राज्यसभा सीट के लिए नामांकन भरा जाना है.

हिमाचल विधानसभा में भाजपा का बहुमत है और ये सीट भाजपा के खाते में जानी तय है. ऐसे में सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हुई विधायक दल की बैठक में राज्यसभा सीट के लिए चुनाव पर चर्चा हुई.

हिमाचल भाजपा की चुनाव समिति ने राज्यसभा सदस्य के लिए नामों का पैनल पार्टी के संसदीय बोर्ड को सौंप दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार अभी संसदीय बोर्ड से इस बारे में प्रदेश भाजपा को कोई सूचना नहीं मिली है. पार्टी हाईकमान को अंतिम फैसला लेना है.

वहीं, विधायक दल की बैठक में बजट अनुमानों पर चर्चा को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. गुरुवार को सदन की बैठक लंबी चल सकती है. कारण ये है कि शनिवार 14 मार्च को मुख्यमंत्री ने चर्चा का जवाब देना है. बजट चर्चा में सत्ता पक्ष के कई विधायकों को अभी अपनी बात रखनी है. ऐसे में सीएम के जवाब से पहले अधिक से अधिक सदस्यों की बात सदन में आ जांए, इसके लिए कल सत्र लंबा चलेगा.

ये भी पढे़ंः पूनम नेगी प्रदेश में सबसे अधिक वाहन लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली महिला

शिमलाः हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन की तारीख नजदीक आने पर भाजपा ने सभी विधायकों को कल सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. बुधवार देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को राज्यसभा सीट के लिए नामांकन भरा जाना है.

हिमाचल विधानसभा में भाजपा का बहुमत है और ये सीट भाजपा के खाते में जानी तय है. ऐसे में सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हुई विधायक दल की बैठक में राज्यसभा सीट के लिए चुनाव पर चर्चा हुई.

हिमाचल भाजपा की चुनाव समिति ने राज्यसभा सदस्य के लिए नामों का पैनल पार्टी के संसदीय बोर्ड को सौंप दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार अभी संसदीय बोर्ड से इस बारे में प्रदेश भाजपा को कोई सूचना नहीं मिली है. पार्टी हाईकमान को अंतिम फैसला लेना है.

वहीं, विधायक दल की बैठक में बजट अनुमानों पर चर्चा को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. गुरुवार को सदन की बैठक लंबी चल सकती है. कारण ये है कि शनिवार 14 मार्च को मुख्यमंत्री ने चर्चा का जवाब देना है. बजट चर्चा में सत्ता पक्ष के कई विधायकों को अभी अपनी बात रखनी है. ऐसे में सीएम के जवाब से पहले अधिक से अधिक सदस्यों की बात सदन में आ जांए, इसके लिए कल सत्र लंबा चलेगा.

ये भी पढे़ंः पूनम नेगी प्रदेश में सबसे अधिक वाहन लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.