शिमला: धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव में मिली हार और पार्टी में चल रही गुटबाजी पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने जमकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई. गुरुवार को शिमला में विरोध रैली को संबोधित करते हुए पाटिल ने दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस को उन नेताओं की कोई जरूरत नही है, जो पार्टी में झगड़ा करवाते हों.
रजनी पाटिल ने कहा कि किसी को भी कांग्रेस पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाने दिया जाएगा. पार्टी ने सब नेताओं को पूरा मान-समान दिया है, फिर भी अगर कोई पार्टी मतभेद पैदा करने की कोशिश करता है तो उसको पार्टी से बाहर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर केवल 2 हजार वोट से चुनाव हारे हैं.
पाटिल ने सुधीर शर्मा का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें मंत्री पद दिया, अध्यक्ष पद दिया फिर भी वही पार्टी विरोधी काम करते हैं. रजनी पाटिल ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के फैसले का इंतजार किए बिना बाहर किया जाएगा.
बता दें कि उपचुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं में आपसी गुटबाजी उभर कर सामने आई. उपचुनाव के परिणाम के बाद यहां कुछ पदाधिकारी एक दूसरे पर सीधे तौर पर निशाना भी साधते नजर आए. रजनी पाटिल ने कहा कि पार्टी से ही नेता और पदाधिकारी बनते हैं, ऐसे में सभी को एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए काम करना होगा.