ETV Bharat / state

मंडी के होनहार ने पहले अटेम्प्ट में ही पास किया HAS एग्जाम, युवाओं को दिए सफलता के टिप्स - हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा को पहली बार में ही उत्तीर्ण करने वाले युवा रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से अपने विचारों को साझा किया.

author img

By

Published : Mar 18, 2019, 7:48 PM IST

कुल्लू: आज के समय में किसी भी विषय के मूल को समझना अति आवश्यक है, ताकि युवा भविष्य के अपने सपनों को सच कर सके. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा को पहली बार में ही उत्तीर्ण करने वाले युवा रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से अपने विचारों को साझा किया.

kullu, mandi, has, Rajneesh Sharma passed HAS examination
रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से सांझा किए विचार

रजनीश शर्मा मंडी जिला के धर्मपुर पंचायत के बनवार गांव के रहने वाले हैं. रजनीश शर्मा के पिता कुल्लू में सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, जबकि माता गृहणी हैं. रजनीश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए 2 साल तक कड़ी मेहनत की और इसका फल उन्हें आज मिला. उनका कहना है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पार करने के लिए उसके मूल को समझना अति आवश्यक है, ताकि युवा उस परीक्षा को आसानी से पार कर सकें.
रजनीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक विचार, अखबारों का ज्ञान और हर गतिविधि पर अपनी अच्छी समझ के साथ पकड़ होना भी जरूरी है, ताकि युवा किसी भी परीक्षा में मानसिक रूप से सक्षम हो सके.
रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से सांझा किए विचार

रजनीश शर्मा ने कहा कि अब उनका मुख्य लक्ष्य यह रहेगा कि उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा. वहीं, जनता की समस्याओं का निपटारा भी तय समय पर किया जाएगा, ताकि जनता का प्रशासनिक सेवाओं के प्रति विश्वास बना रहे.

कुल्लू: आज के समय में किसी भी विषय के मूल को समझना अति आवश्यक है, ताकि युवा भविष्य के अपने सपनों को सच कर सके. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा को पहली बार में ही उत्तीर्ण करने वाले युवा रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से अपने विचारों को साझा किया.

kullu, mandi, has, Rajneesh Sharma passed HAS examination
रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से सांझा किए विचार

रजनीश शर्मा मंडी जिला के धर्मपुर पंचायत के बनवार गांव के रहने वाले हैं. रजनीश शर्मा के पिता कुल्लू में सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, जबकि माता गृहणी हैं. रजनीश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए 2 साल तक कड़ी मेहनत की और इसका फल उन्हें आज मिला. उनका कहना है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पार करने के लिए उसके मूल को समझना अति आवश्यक है, ताकि युवा उस परीक्षा को आसानी से पार कर सकें.
रजनीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक विचार, अखबारों का ज्ञान और हर गतिविधि पर अपनी अच्छी समझ के साथ पकड़ होना भी जरूरी है, ताकि युवा किसी भी परीक्षा में मानसिक रूप से सक्षम हो सके.
रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से सांझा किए विचार

रजनीश शर्मा ने कहा कि अब उनका मुख्य लक्ष्य यह रहेगा कि उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा. वहीं, जनता की समस्याओं का निपटारा भी तय समय पर किया जाएगा, ताकि जनता का प्रशासनिक सेवाओं के प्रति विश्वास बना रहे.
ऊना
जिला भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चल रही बोर्ड परीक्षा के तहत 10वीं के अंग्रेजी विषय के पेपर में उड़नदस्ता टीमों ने 16 नकलचियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें से अम्ब के अंदौरा परीक्षा केंद्र पर ही नौ मामले टीम की पकड़ में आए हैं। सभी नकलचियों के खिलाफ केस बनाकर उड़नदस्ता टीमों ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संदीप कुमार गुप्ता की टीम में शामिल एडीपीओ रमन सहोड़, प्रवक्ता आशा देवी व टीजीटी
प्रीतम ने जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दबिश दी। इसी बीच टीम ने अम्ब के तहत अंदौरा परीक्षा केंद्र पर दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर में जब छात्रों को जांचा तो उनमें से नौ छात्रों को नकल करते हुए
पाया गया। टीम ने अम्ब, चुरड़ू व धुसाड़ा के परीक्षा केंद्र पर भी पहुंचकर परीक्षार्थियों को जांचा व टीम ने सायंकाल के सत्र में बाल विद्यालय ऊना का एसओएस का परीक्षा केंद्र में भी जांच की जहां पर कोई भी छात्र नकल करते हुए नहीं पाया गया। वहीं शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण कैडर कमलेश कुमारी के नेतृत्व में फ्लाइंग की टीम में प्रधानाचार्य नरेश सैनी,
प्रवक्ता राजपाल राणा, टीजीटी किरण वाला व राजेश कुमार ने 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर में सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलरूही के परीक्षा केंद्र में दबिश दी। जहां पर नकल करते हुए टीम ने रंगे हाथों एक छात्र को नकल करते दबोचा। टीम ने सलोई स्कूल का परीक्षा केंद्र भी जांचा। 

एसडीएम ऊना राजेश जसवाल की टीम में शामिल प्रवक्ता अंजलि शुक्ला, प्रवक्ता उमेश चंद शर्मा, टीजीटी सतिंद्र कौशल की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसोली में 10वीं के अंग्रेजी विषय के पेपर में छह छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। सभी पकड़े गए नकलचियों के खिलाफ टीम ने केस बनाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा टीम ने समूरकलां, लमलेहड़ी, डंगोली व बाल विद्यालय ऊना के परीक्षा केंद्र में पहुंच कर नकल संबंधी मामले में परीक्षार्थियों को चेक किया। 

एसडीएम हरोली गौरव चौधरी की टीम में शामिल मुख्याध्यापक नरिंद्र जोशी, टीजीटी चरनपाल व पीजीटी पुनीत कुमारी ने हरोली ब्लॉक के धर्मपुर, रोड़ा, लोअर बढेड़ा के परीक्षा केंद्रों की जांच की। जहां पर नकल का कोई मामला सामने नहीं आया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.