शिमला: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती सबके निशाने पर आ गए हैं. राहुल गांधी पर बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने सत्ती पर नशे में रहने का आरोप लगाया है. साथ ही किमटा ने सत्ती का मेडिकल करवाने की मांग भी की है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने सतपाल सत्ती पर नशे में रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से सत्ती का मेडिकल करवाने की मांग की है. किमटा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नॉर्मल स्थिति में ऐसी बात नहीं करता है. उन्होंने कहा कि सत्ती नशे में रहते हैं और उन्होंने नशे में रहते हुए ही ये बात की और इतनी अभद्र टिप्पणी की है, जिससे बीजेपी नेता शर्मिंदा हुए हैं. किमटा ने कहा कि ये टिप्पणी राहुल गांधी के खिलाफ नहीं बल्कि देश की महिलाओं का अपमान किया है.
रजनीश किमटा ने कहा कि बीजेपी जो बोलते हैं कि शालीन पार्टी है, ये इनकी शालीनता है. भरे मंच से जो बोला है, उस पर सत्ती के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी साख बचानी है तो सत्ती के खिलाफ कार्रवाई करे, नहीं तो बहुत बड़ी मुसीबत में बीजेपी फंसने वाली है. किमटा ने कहा कि बीजेपी अगर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस प्रदेश की जनता के बीच जाकर बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब करेगी.
गौर हो कि राहुल गांधी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर सतपाल सिंह सत्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस को बड़ा मुद्दा मिल गया है और अब इसे भुनाने में कांग्रेस लग गई है.