शिमला: हिमाचल प्रदेश में संविधान के 73वें और 74 वें संशोधन को लागू करवाने की मांग राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन ने उठाई है. इसके नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है.
इन संशोधन को लागू करवाने के लिए संगठन नए चुने प्रतिनिधियों से समर्थन लेने के लिए पत्र भेजने का काम कर रहे हैं. पंचायती राज संगठन ने इस बार चुनकर आए प्रतिनिधियों को माल रोड जीपीओ से पोस्ट ऑफिस से 101 पत्र भेज कर इस अभियान शुरू किया. वहीं, संगठन प्रदेश के 30 हजार प्रतिनिधियों को 24 अप्रैल तक ये पत्र भेजेगा.
जागरूकता के लिए नए प्रतिनिधियों को भेजे पत्र
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि शहीदी दिवस के उपलक्ष पर प्रदेश में पंचायती राज के चुनकर आए नए प्रतिनिधियों को संविधान के 73 वें और 74 वें संशोधन को लागू करवाने को लेकर एक अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत चुने हुए प्रतिनिधियों को इन संशोधन के बारे में अवगत करवाने के लिए उन्हें पत्र लिखे गए हैं.
प्रदेश में संविधान के संशोधन को लागू करवाने के लिए आगे आने का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि केरल में ही यह सविधान का संशोधन लागू किया गया है जबकि प्रदेश में सरकार इन संशोधन को लागू नहीं कर रही है, जिससे पंचायतें प्रतिनिधियों को ज्यादा शक्तियां नहीं मिल पा रही है.
दीपक राठौर ने कहा कि प्रदेश में चुनकर आए 30 हजार जन प्रतिनिधियों को पत्र भेजे जा रहे हैं और 24 अप्रैल तक ये अभियान जारी रहेगा. साथ ही प्रतिनिधियों को अधिकारियो के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जाएगा.
पढ़ें: HRTC के 150 कर्मचारियों व अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक, ठग कर रहे पैसों की मांग