शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में लॉकडाउन में प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने घर में बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता के साथ प्रवासी मजदूरों को हर संभव सुविधा पहुंचाना सुनिश्चित किया है.
इसमें पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता ने अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में प्रशासन के साथ आम जनता का प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग मिला है. यही कारण है कि आज कोरोना से लड़ाई में हिमाचल अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनकर सामने आया है, जिसकी प्रशंसा केंद्र सरकार ने भी की है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए बिंदल ने कहा कि 40 दिन के लॉकडाउन में वो घर पर बैठे रहे. विपक्ष का कोई भी नेता इस दौरान सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष ने राज्य से बाहर फंसे लोगों को घर वापस लाने की बात कही और जब सरकार ने उन्हें घर लाने लगी तो विपक्ष के नेताओं ने कहा कि इससे खतरा और भी बढ़ जाएगा.
बिंदल ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस नेता अलग-अलग बयान देने रहे हैं. ऐसे में साफ दिख रहा है कि विपक्ष कोरोना से नहीं बल्कि अभी भी वर्चस्व की लड़ाई में उलझा हुआ है.