शिमला: हिमाचल में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते आज और कल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. प्रदेश में आज शाम से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. जिसके चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, शिमला और लाहौल स्पीति में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. जबकि मध्यवर्ती क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है.
इस दौरान तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की ओर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका को देखते हुए पर्यटकों से ऐतिहात बरतने की सलाह दी है. हालांकि, वीरवार को राजधानी शिमला में हल्के बादलों के बीच धूप खिली. इस दौरान हल्के बादल भी छाए रहे. मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. प्रदेश में आज शाम से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते आज शाम से और 10 नवंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.
वही, मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. प्रदेश के जिला कांगड़ा, चंबा, लाहौल स्पीति और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में सामान्य तापमान हैं. शिमला में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे कम तापमान -0.3 केलांग में दर्ज किया गया है. जबकि ऊना में सबसे ज्यादा 25 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
उन्होंने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ आगामी 36 घंटे तक सक्रिय रहेगा, लेकिन दिवाली पर मौसम साफ रहेगा. वही उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका को देखते हुए पर्यटकों से ऐतिहात बरतने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: दिवाली के ठीक एक दिन बाद फिर कर्ज लेगी सुखविंदर सरकार, क्या पूरी होगी कर्मचारियों की डीए वाली आस