शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वे सही का समर्थन और गलत का विरोध करने में विश्वास रखते हैं. इस सिद्धांत के तहत विपक्ष में भी अपनी भूमिका को निभाया है, लेकिन अगर सरकार में भी कुछ कमियां नजर आती हैं तो मुख्यमंत्री के समक्ष भी अपनी बात को रखूंगा. चुनाव के समय हमने जनता से वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना हम सभी का दायित्व बनता है. हालांकि सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार के सत्ता संभालते वक्त राज्य की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी, पूर्व सरकार प्रदेश पर करीब 76 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ कर सत्ता से बाहर हुई थी. कर्मचारियों की भी 11 हजार करोड़ की देनदारी सरकार पर थी, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बाद भी सरकार का एक साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा हे. उन्होंने कहा की कांग्रेस ने जो चुनावों मे वायदे किए थे , उन्हें पूरा किया जा रहा है. इसमें सरकार ने पहली ही कैबिनेट में ओपीएस को लागू कर कर्मचारियों से किए वादे को पूरा किया है. इसी तरह से युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने 680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना को लागू किया गया हैं इसमें सरकार की तरफ से ई-टैक्सी खरीदने पर 50 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में मॉडल स्कूल खोलने के वादे को भी पूरा कर रही है. इस दिशा में भी सरकार ने अपने कदम बढ़ाए हैं. उन्होंने कहा की वित्तीय हालत ठीक न होने पर भी विकासकार्यों की रफ्तार को रुकने नहीं दिया गया. प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की भरपाई करने की दिशा में भी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है.
केंद्र के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतरीन सुविधाएं देने के साथ केंद्र से भी तालमेल बिठाने का प्रयास कर रही है. ताकि प्रदेश को विकास की दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर ले जाया सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र से सड़कों के लिए उनके विभाग को 3 हजार करोड़ मिले हैं. जिससे प्रदेश में जल्द ही सड़कों की हालत को सुधारा जाएगा. तीन हिंदी राज्य में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस विषय पर राष्ट्रीय नेतृत्व मंथन करगा. उन्होंने कहा कि हार के बाद भी कांग्रेस का वोट बैंक कम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: मंत्री हर्षवर्धन बोले रैली को सफल बनाने की संगठन की भी जिम्मेदारी, प्रतिभा सिंह को न बुलाने को लेकर नहीं कोई जानकारी