स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहेपल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को हो चुका है. शिमला जिले के जाखू में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बच्चों को दो बूंद पिला कर अभियान का आगाज किया है. 711 बूथ्स पर करीब 68 हजार 969 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
सूबे में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जाखू में बच्चों को दवा पिलाई. पूरे जिले में जगह-जगह बूथ लगाकर बच्चों को यह दवा पिलाई जा रही है . पूरे शिमला जिला में पांच साल तक आयु वर्ग के करीब 68 हजार 969 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी.
अभियान के लिए जिला शिमला में 711 बूथ स्थापित किए गए है. जिनमें 21 ट्रांजिट और 15 मोबाइल बूथ भी स्थापित किए गए हैं. इसके लिए 2 हजार 824 कर्मचारी व 145 पर्यवेक्षक तैनात किये गए हैं. शिमला शहर में 33 बूथ बनाए गए हैं जहां पोलियों की खुराक दी जा रही है.
इसके अलावा पर्यटकों और मजदूरों के बच्चों को भी दवा पिलाने के लिए शहर में जगह-जगह बूथ लगाये गए हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रह जाए.
अभियान का शुभारंभ करते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र में 41 बूथ पर पांच वर्ष तक आयु वर्ग के 5689 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी. जिसमें 5 ट्रांजिट, 3 मोबाइल और 33 स्टैटिक बूथ शामिल हैं. शिमला शहरी क्षेत्र में 172 कर्मचारी और 10 पर्यवेक्षक भी तैनात किये गए हैं.