शिमला: एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में संगठन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कुछ देर चक्का जाम करने की कोशिश की. इस दौरान देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं ने जब जबरन सड़क जाम करने की कोशिश की तो पुलिस को जबरन उन्हें सड़क से उठाना पड़ा.
हालांकि इस दौरान हल्की धक्का- मुक्की के बाद यातायात सामान्य हो गया. एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में प्रदेश सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द एक्ट में बदलाव करे.
क्षत्रिय संगठन ने मांग रखी है कि केंद्र सरकार को जातिगत आधार पर आरक्षण खत्म करना चाहिए. जाति के आधार पर आरक्षण से समाज में भेदभाव बढ़ रहा है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकार से एट्रोसिटी एक्ट में आवश्यक बदलाव किए जाने की मांग की है. जिससे बेगुनाह स्वर्ण जाती के लोगों को झूठे आरोपों पर जेल न जाना पड़े.