ETV Bharat / state

हिमाचल में निजी बसों का संचालन शुरू, आम लोगों को मिली राहत

प्रदेश भर में निजी बस सेवाओं का संचालन शुरू हो गया है. प्रदेश भर में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल 50 फीसदी यात्रियों के साथ ही बस संचालन किया जा सकता है. इसके अलावा बिना मास्क पहने बस में एंट्री नहीं दी जा रही है. प्रदेश सरकार ने निजी बस संचालकों और यात्रियों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 2:21 PM IST

शिमलाः सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद आज से प्रदेश भर में निजी बस सेवाओं का संचालन शुरू हो गया है. मंगलवार को निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजीव पराशर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मुलाकात की. इस मुलाकात में निजी बस ऑपरेटर यूनियन को उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन मिला. इसके बाद निजी बस सेवा शुरू होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम

ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी शिमला में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर निजी बस सेवा संचालन का जायजा लिया. इस दौरान यात्रियों ने बताया कि निजी बस सेवा संचालन शुरू होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है. इससे पहले केवल एचआरटीसी की बस चल रही थी. बस रूट कम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब एचआरटीसी के साथ निजी बस सेवा शुरू होने से सफर में आसानी हो रही है.

वीडियो

50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ चल रही है बस

प्रदेश भर में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल 50 फीसदी यात्रियों के साथ ही बस संचालन किया जा सकता है. इसके अलावा बिना मास्क पहने बस में एंट्री नहीं दी जा रही है. प्रदेश सरकार ने निजी बस संचालकों और यात्रियों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है. निजी बस संचालकों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी बुधवार को शिमला में आम दिनों के मुकाबले कम बसें चलाई गई. वहीं, आने वाले दिनों में निजी बस संचालकों की ओर से भी रूट की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.

प्रदेश भर में हैं 3100 से ज्यादा बसें

प्रदेश भर में 3 हजार 100 से ज्यादा बसें अपनी सेवाएं देती हैं. इतनी बड़ी संख्या में बस सेवा से आम लोगों को फायदा होता है. अब तक निजी बसों के संचालन न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में निजी बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिली है.


ये भी पढ़ें- BJP कोर ग्रुप की बैठक का दूसरा दिन: शिमला में बैठकों का दौर जारी, सभी आला नेता मौजूद

शिमलाः सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद आज से प्रदेश भर में निजी बस सेवाओं का संचालन शुरू हो गया है. मंगलवार को निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजीव पराशर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मुलाकात की. इस मुलाकात में निजी बस ऑपरेटर यूनियन को उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन मिला. इसके बाद निजी बस सेवा शुरू होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम

ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी शिमला में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर निजी बस सेवा संचालन का जायजा लिया. इस दौरान यात्रियों ने बताया कि निजी बस सेवा संचालन शुरू होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है. इससे पहले केवल एचआरटीसी की बस चल रही थी. बस रूट कम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब एचआरटीसी के साथ निजी बस सेवा शुरू होने से सफर में आसानी हो रही है.

वीडियो

50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ चल रही है बस

प्रदेश भर में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल 50 फीसदी यात्रियों के साथ ही बस संचालन किया जा सकता है. इसके अलावा बिना मास्क पहने बस में एंट्री नहीं दी जा रही है. प्रदेश सरकार ने निजी बस संचालकों और यात्रियों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है. निजी बस संचालकों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी बुधवार को शिमला में आम दिनों के मुकाबले कम बसें चलाई गई. वहीं, आने वाले दिनों में निजी बस संचालकों की ओर से भी रूट की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.

प्रदेश भर में हैं 3100 से ज्यादा बसें

प्रदेश भर में 3 हजार 100 से ज्यादा बसें अपनी सेवाएं देती हैं. इतनी बड़ी संख्या में बस सेवा से आम लोगों को फायदा होता है. अब तक निजी बसों के संचालन न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में निजी बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिली है.


ये भी पढ़ें- BJP कोर ग्रुप की बैठक का दूसरा दिन: शिमला में बैठकों का दौर जारी, सभी आला नेता मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.