शिमला: राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक सत्याग्रह कर रही है और इसे भाजपा का षड्यंत्र करार दे रही है. वहीं, भाजपा कांग्रेस के आरोपों को नकार रही है. शनिवार को शिमला में भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल जैन ने पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में यह सत्याग्रह नहीं बल्कि दुराग्रह है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा दी गई है. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी सदस्यता रद्द की गई. हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाने के बजाय कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और लोकसभा में काले कपड़े पहन कर पहुंच रहे हैं, जोकि न्यायालय संविधान कानून का घोर उल्लंघन और अपमान है.
सतपाल जैन ने कहा कि मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि उन्हें जमानत भी दी गई है. इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में या सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी जा सकते थे, लेकिन वे नहीं गए. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी सदस्यता रद्द की गई. कांग्रेस के नेताओं को चाहिए कि वह न्यायालय में लड़ाई लड़े ना कि सड़कों पर उतर कर सत्याग्रह और आंदोलन करें और जनता को गुमराह करना बंद करें. उन्होंने कहा कि इस मामले से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. राहुल गांधी को जो सजा हुई है वह भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए कानून नहीं है बल्कि पहले से ही बने कानूनों में प्रावधान है. कांग्रेस इस मामले को अडानी के साथ जोड़कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जबकि ये मानहानि का मामला है.
Read Also- Shimla Municipal Corporation Election: चुनाव को लेकर रोस्टर जारी, 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित