ETV Bharat / state

बैनर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे सीएम जयराम ठाकुर: कुलदीप सिंह राठौर - मंडी में कुलदीप सिंह राठौर की प्रेसवार्ता

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार पानी वाले व प्रेम कुमार धूमल सड़कों वाले मुख्यमंत्री से जाने जाते हैं और आने वाले समय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बैनर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा.

Kuldeep Singh Rathore News news, कुलदीप सिंह राठौर न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:55 PM IST

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार पानी वाले व प्रेम कुमार धूमल सड़कों वाले मुख्यमंत्री से जाने जाते हैं और आने वाले समय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बैनर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा. यह बात हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता को राहत देने की बजाय, सारा पैसा अपने नाम के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाने के लिए खर्च कर रहे हैं. उन्होंने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा विकास की गाथा बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने से नहीं बल्कि लोगों के दिलों में जगह बनाने से होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

राठौर ने कहा कि कोरोना काल के समय सभी वर्गों को प्रदेश सरकार से मदद की दरकार थी, लेकिन जयराम सरकार ने कोरोना काल की आपदा को अवसर के रूप में इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने एक के बाद एक घोटाले किए.

'बेरोजगारी के आंकड़ों में हिमाचल तीसरे नंबर पर'

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बेरोजगारी के आंकड़ों में हिमाचल तीसरे नंबर पर आ गया है और सरकार किसी भी वर्ग की मदद करने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश में हजारों की संख्या में युवा दूसरे राज्य से वापिस लौटे हैं और आज दिन तक सरकार इन का आंकड़ा भी पेश नहीं कर पाई है.

'पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप'

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और प्रदेश सरकार के पास 3 वर्ष के कार्यकाल की 3 उपलब्धियां तक नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हफ्ते केंद्र सरकार से कर्ज ले रहे हैं और इस पैसे को मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीदने के लिए खर्च कर रहे हैं.

वहीं, उन्होंने नगर निगम चुनावों में टिकट आवंटन को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी का टिकट उसी कार्यकर्ता को दिया जाएगा जो चुनावों में जीत हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा. वहीं, कुलदीप सिंह राठौड़ ने नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें- Women's Day: शिमला समरहिल रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन पर तैनात पॉइंटवूमेन, तनुजा के इशारे पर चलती है ट्रेन

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार पानी वाले व प्रेम कुमार धूमल सड़कों वाले मुख्यमंत्री से जाने जाते हैं और आने वाले समय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बैनर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा. यह बात हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता को राहत देने की बजाय, सारा पैसा अपने नाम के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाने के लिए खर्च कर रहे हैं. उन्होंने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा विकास की गाथा बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने से नहीं बल्कि लोगों के दिलों में जगह बनाने से होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

राठौर ने कहा कि कोरोना काल के समय सभी वर्गों को प्रदेश सरकार से मदद की दरकार थी, लेकिन जयराम सरकार ने कोरोना काल की आपदा को अवसर के रूप में इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने एक के बाद एक घोटाले किए.

'बेरोजगारी के आंकड़ों में हिमाचल तीसरे नंबर पर'

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बेरोजगारी के आंकड़ों में हिमाचल तीसरे नंबर पर आ गया है और सरकार किसी भी वर्ग की मदद करने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश में हजारों की संख्या में युवा दूसरे राज्य से वापिस लौटे हैं और आज दिन तक सरकार इन का आंकड़ा भी पेश नहीं कर पाई है.

'पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप'

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और प्रदेश सरकार के पास 3 वर्ष के कार्यकाल की 3 उपलब्धियां तक नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हफ्ते केंद्र सरकार से कर्ज ले रहे हैं और इस पैसे को मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीदने के लिए खर्च कर रहे हैं.

वहीं, उन्होंने नगर निगम चुनावों में टिकट आवंटन को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी का टिकट उसी कार्यकर्ता को दिया जाएगा जो चुनावों में जीत हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा. वहीं, कुलदीप सिंह राठौड़ ने नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें- Women's Day: शिमला समरहिल रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन पर तैनात पॉइंटवूमेन, तनुजा के इशारे पर चलती है ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.