शिमला: कोरोना संकट काल में लोगों की मदद के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा शक्ति हेल्पलाइन शुरू की है. जिसके तहत कोरोना संक्रमित लोगों की मदद की जा रही है और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए किट भी वितरित की जा रही है.
सोमवार को प्रेस क्लब शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किट प्रदान किए गए. कोविड सुरक्षा किट में पत्रकारों को एन-95 मास्क, हैंडगलब्स, हैंडकैप्स, सैनिटाइजर और विटामिन सी का वितरण किया गया.
मीडिया की भूमिका अत्यंत सराहनीय
सुधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में समाज हित में मीडिया की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है. पत्रकार इस जानलेवा संक्रमण से बचाव में आम आदमी को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. पत्रकारों ने इसके लिए अपनी जान को भी जोखिम में डाला है.
उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा किए जा रहे कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के प्रयासों की हर किसी को प्रशंसा करनी चाहिए. सुधीर शर्मा ने बताया कि संकट की घड़ी में सबको एक-दूसरे के साथ खड़ा रहकर महामारी की चपेट में आए लोगों की यथासंभव सहायता करनी चाहिए.
लोगों की सहायता के लिए 'शक्ति' हेल्पलाइन शुरू की गई है
उन्होंने बताया कि लोगों की सहायता के लिए 'शक्ति' हेल्पलाइन शुरू की गई है. इसके माध्यम से लोगों को एंबुलेंस की सुविधा, ऑक्सीमीटर, दवाइयां, राशन व होम आइसोलेट व्यक्ति तक भोजन पहुंचाया जा रहा है.
लोगों की मांग पर इस कार्यक्रम को अब वह हर घर तक लेकर जा रहे हैं और उनकी प्राथमिकता फ्रंट लाइन वर्कर्स तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की है, क्योंकि कोरोना की इस आपदा में वे अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.
अब तक 9 हजार लोगों की मदद
शक्ति हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों को कोविड अस्पतालों व अन्य सेंटरों, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड टीकाकरण केंद्र की उपलब्धता इत्यादि की जानकारी दी जाती है. अब तक 9 हजार लोगों की मदद की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- सिरमौर के कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में हाथी की दस्तक, उत्तराखंड से पहुंचे गजराज