शिमला: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित भी करेंगी. एचपीयू के इतिहास में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीसरी राष्ट्रपति होंगी, जो दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. 3 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति एचपीयू ऑडिटोरियम पहुंचेंगी.वह अपने हाथाें से 25 मेधावी छात्र -छात्राओं को डिग्री व गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी. इसके अलावा दीक्षांत समारोह में कुल 99 पीएचडी डिग्री और 101 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, इनमें 71 छात्राएं ,जबकि 30 छात्रों को गोल्ड मेडल मिलेगा.इसके अलावा पीएचडी के लिए 57 पुरुष और 42 महिलाओं को सम्मान भी किया जाएगा.
कार्यक्रम में सीएम सुक्खू भी रहेंगे मौजूद: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के सभागार में दीक्षांत समारोह दोपहर 3:10 पर शुरू होगा. समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और विवि के वीसी प्रो.एसपी बंसल करेंगे. इस दीक्षांत समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. विवि में ये पहली बार हो रहा है कि महिला राष्ट्रपति छात्रों को संबोधित करेंगी.
हिमाचली परिधान में दिखेंगे प्रतिभागी: कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ सीधे संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को कोरोना टेस्ट किया गया है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ सीधे संपर्क में आया जा सकेगा. समारोह से पहले मंगलवार को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल आयोजित की गई. इस अवसर पर सभी पीएचडी डिग्री धारक व गोल्ड मेडल धारक उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागी हिमाचली परिधान में ही राष्ट्रपति के सामने मौजूद रहेंगे.
छात्र संगठनाें के धरना प्रदर्शन पर राेक: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विवि कैंपस के दाैरे काे देखते हुए प्रशासन की ओर से कैंपस में धरना- प्रदर्शन पर पूरी तरह से राेक लगाई गई है. बिना पास के किसी को भी कैंपस में एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं, वाहनों की अवैध पार्किंग पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी.
दीक्षांत समारोह में यह हस्तियां हो चुकी शामिल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एचपीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाली तीसरी राष्ट्रपति होंगी. इससे पहले 24 मई 2013 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 20वें दीक्षांत समारोह और 30 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. इसके अलावा 19 मार्च 2014 को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, 9 जून 2015 को उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, 20 अगस्त 2016 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर और 29 नवंबर 2019 को मोदी सरकार में तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए थे.