शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित शिमला दौरे को लेकर राजधानी में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की व्यवस्था की गई है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए शिमला शहर को छह मुख्य सेक्टर में बांटा गया है. SP शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए प्लान तैयार किया गया है.
100 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी: SP शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शिमला शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे और सड़कों में वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने के लिए शोघी, टूटू और छराबड़ा के 3 पॉइंट से वाहनों को व्यवस्थित रूप से शहर में प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों मुख्यता पर्यटकों के वाहनों के लिए भी व्यवस्थित एंट्री सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि जरुरत पड़ने पर भारी मालवाहक वाहनों को केवल रात में ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि VIP सुरक्षा के दृष्टिगत एक बटालियन से अधिक पुलिस बल तैनात किया जाएगा. वहीं, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी 100 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 20 अप्रैल 2023 तक शिमला आ रही हैं और इस प्रस्तावित दौरे के दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट' में रुकेंगी. 20 अप्रैल को राष्ट्रपति के जाने के बाद दी रिट्रीट को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और यह पूरा वर्ष खुला रहेगा. इस अवसर पर प्रदेश सरकार कर सकती है नागरिक अभिनंदन समारोह विश्वविद्यालय तैयारियों में जुट गया है. वहीं, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
Read Also- हमारे पास BJP से 15 विधायक ज्यादा, नहीं हो सकता ऑपरेशन Lotus: विक्रमादित्य सिंह