ETV Bharat / state

राहुल गांधी के मामले पर बोली प्रतिभा सिंह, कहा- मोदी सरकार तानाशाह बन लोकतंत्र की कर रही हत्या - शिमला में प्रतिभा सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा आज शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मामले को शर्मनाक करार देते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी के मामले पर बोली प्रतिभा सिंह.
राहुल गांधी के मामले पर बोली प्रतिभा सिंह.
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 6:55 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह.

शिमला: केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह बन लोकतंत्र की हत्या कर रही है. यह बात आज शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र में अपनी बात को रखने वाले राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना एक शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के बढ़ते कद को देखते हुए घबराई हुई है.

हाल ही में राहुल गांधी ने जो देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली उससे मोदी सरकार बौखला गई है, उन्हें आगामी चुनावों में हार का डर सता रहा है और इसलिए वह इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से लोकप्रियता हासिल हुई है और उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर भी सरकार को घेरा है. इसके कारण मोदी सरकार सहमी हुई है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में अडानी के बारे में लगातार सवाल किए है कि आखिर क्यूं अडानी को इस तरह फेवर किया जा रहा है. अडानी को पीएम मोदी ने कहां से कहां पहुंचा दिया है. पीएम मोदी अडानी को विदेश में घूमाते और वहां इनका परिचय कराते रहे हैं. देश में ही नहीं बाहर भी अडानी को प्रोजेक्ट किया गया ताकि उनका बिजनेस फैले.

राहुल गांधी इस पर सवाल कर रहे थे कि आखिर क्यों अडानी को प्रमोट किया जा रहा है. पीएम मोदी को चाहिए था कि वह इस पर संसद में अपना वक्तव्य देते लेकिन पीएम इस पर बोलने को तैयार नहीं है. इसके बाद राहुल गांधी पर यह कार्रवाई की गई है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में दिए बयान पर संसद में अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन उनको बोलने तक नहीं दिया गया.

अब राहुल गांदी की सदस्यता को खत्म करने के लिए तत्परता दिखाई गई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के केस में जिस तेजी से सुनवाई कर फैसला आया और उसके बाद इतनी तत्परता उनकी सदस्यता को रद्द करना एक शर्मनाक घटना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसकी निंदा की है.

देश के इतिहास में आजतक ऐसा नहीं हुआ- प्रतिभा सिंह ने कहा कि अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो जाता हैं. 27 फरवरी को मामले की सुनवाई शुरू होती है और 23 मार्च को ट्रायल कोर्ट राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें इस मामले में अधिकतम 2 साल की सजा सुना देते हैं.

इसी के साथ 24 मार्च को 24 घंटे के भीतर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द व उसके बाद उन्हें सरकारी आवास एक माह के अंदर खाली करने का हुक्म जारी हो जाता हैं. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी सांसद को मानहानि के मामले में अधिकतम सजा सुनाई गई हो. यही वजह है कि कांग्रेस ही नहीं अपितु करीब 18 विपक्षी दल राहुल के समर्थन में आए हैं. लेकिन मोदी सरकार विपक्षी दलों की बात को भी दरकिनार कर रही है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस और अन्य दलों ने रोष रैली दिल्ली में निकालने की कोशिश की तो उनको रोक दिया गया और उनको जेल में रखा गया. ऐसा बर्ताव मोदी सरकार उनके कार्यकर्ताओं और सदस्यों के साथ कर रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस इस मामले को संसद में उठाने के साथ ही मोदी सरकार के इस फैसले का सड़कों पर उतरकर विरोधी करेगी.

उन्होंने प्रदेश में आज विभिन्न जगहों पर इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा. युवा कांग्रेस के नेताओं को भारमुक्त करने पर प्रतिभा सिंह ने कहा है कि उनको दिल्ली रैली में बुलाया गया था, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए. यही नहीं पदाधिकारियों ने इसमें शामिल न होने की वजह भी नहीं बताई. इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा का अनुराग ठाकुर पर तंज, बोले- भड़काऊ भाषण देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं, धूमल भी देते थे अस्थिरता वाले बयान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह.

शिमला: केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह बन लोकतंत्र की हत्या कर रही है. यह बात आज शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र में अपनी बात को रखने वाले राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना एक शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के बढ़ते कद को देखते हुए घबराई हुई है.

हाल ही में राहुल गांधी ने जो देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली उससे मोदी सरकार बौखला गई है, उन्हें आगामी चुनावों में हार का डर सता रहा है और इसलिए वह इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से लोकप्रियता हासिल हुई है और उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर भी सरकार को घेरा है. इसके कारण मोदी सरकार सहमी हुई है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में अडानी के बारे में लगातार सवाल किए है कि आखिर क्यूं अडानी को इस तरह फेवर किया जा रहा है. अडानी को पीएम मोदी ने कहां से कहां पहुंचा दिया है. पीएम मोदी अडानी को विदेश में घूमाते और वहां इनका परिचय कराते रहे हैं. देश में ही नहीं बाहर भी अडानी को प्रोजेक्ट किया गया ताकि उनका बिजनेस फैले.

राहुल गांधी इस पर सवाल कर रहे थे कि आखिर क्यों अडानी को प्रमोट किया जा रहा है. पीएम मोदी को चाहिए था कि वह इस पर संसद में अपना वक्तव्य देते लेकिन पीएम इस पर बोलने को तैयार नहीं है. इसके बाद राहुल गांधी पर यह कार्रवाई की गई है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में दिए बयान पर संसद में अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन उनको बोलने तक नहीं दिया गया.

अब राहुल गांदी की सदस्यता को खत्म करने के लिए तत्परता दिखाई गई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के केस में जिस तेजी से सुनवाई कर फैसला आया और उसके बाद इतनी तत्परता उनकी सदस्यता को रद्द करना एक शर्मनाक घटना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसकी निंदा की है.

देश के इतिहास में आजतक ऐसा नहीं हुआ- प्रतिभा सिंह ने कहा कि अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो जाता हैं. 27 फरवरी को मामले की सुनवाई शुरू होती है और 23 मार्च को ट्रायल कोर्ट राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें इस मामले में अधिकतम 2 साल की सजा सुना देते हैं.

इसी के साथ 24 मार्च को 24 घंटे के भीतर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द व उसके बाद उन्हें सरकारी आवास एक माह के अंदर खाली करने का हुक्म जारी हो जाता हैं. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी सांसद को मानहानि के मामले में अधिकतम सजा सुनाई गई हो. यही वजह है कि कांग्रेस ही नहीं अपितु करीब 18 विपक्षी दल राहुल के समर्थन में आए हैं. लेकिन मोदी सरकार विपक्षी दलों की बात को भी दरकिनार कर रही है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस और अन्य दलों ने रोष रैली दिल्ली में निकालने की कोशिश की तो उनको रोक दिया गया और उनको जेल में रखा गया. ऐसा बर्ताव मोदी सरकार उनके कार्यकर्ताओं और सदस्यों के साथ कर रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस इस मामले को संसद में उठाने के साथ ही मोदी सरकार के इस फैसले का सड़कों पर उतरकर विरोधी करेगी.

उन्होंने प्रदेश में आज विभिन्न जगहों पर इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा. युवा कांग्रेस के नेताओं को भारमुक्त करने पर प्रतिभा सिंह ने कहा है कि उनको दिल्ली रैली में बुलाया गया था, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए. यही नहीं पदाधिकारियों ने इसमें शामिल न होने की वजह भी नहीं बताई. इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा का अनुराग ठाकुर पर तंज, बोले- भड़काऊ भाषण देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं, धूमल भी देते थे अस्थिरता वाले बयान

Last Updated : Mar 31, 2023, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.