शिमला: कोरोना कहर के बीच प्रदेश के लोगों को घर-द्वार डाक सेवाएं मिलेंगी. इसके लिए डाक विभाग ने अनूठी पहल शुरू की है. इसके तहत डाक विभाग ने पोस्ट इन्फो एप को मॉडिफाई किया है, ताकि कोरोना कहर के बीच लोग घरों से बाहर न निकलें औैर संक्रमण से बचे रहें.
लोगों को यदि किसी भी बैंक से पैसों की निकासी करनी है तो वह डाक विभाग से संपर्क कर सकता है. संपर्क करने के बाद डाक कर्मचारी फोन पर उस व्यक्ति से संपर्क करेंगे. उक्त व्यक्ति को वास्तविक में पैसों की जरूरत होने पर डाक कर्मचारी संबंधित अधिकारी को जानकारी प्रदान करेंगे. इसके बाद उक्त व्यक्ति को पैसे निकाल कर घर तक पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा लोग डाक विभाग के माध्यम से दवाइयां व अन्य पार्सल भी मंगवा सकते हैं.
सीनियर पोस्ट मास्टर हरदेव शर्मा ने कहा कि डाक विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए इस लॉकडाउन में पोस्ट इन्फो एप निकाला है. लोगों को इसके लिए पोस्ट इन्फो एप डाउनलोड करना होगा. कोई भी व्यक्ति एप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर डाक सेवाओं संबंधी अपने निवेदन भेज कर सकता है. डाक विभाग को निवेदन मिलने के बाद नजदीकी शाखा यानी डाकघर में निवेदन का शीघ्रतम निवारण किया जाएगा.
हरदेव शर्मा ने कहा कि डाक विभाग की इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को घर-द्वार पर बेहतर सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान डाक कर्मचारी सिपाही की भूमिका निभा रहे है. लॉकडाउन की शुरुआत में डाक कर्मचारियों ने मेडिकल स्टाफ के साथ अपनी सेवाएं दी थीं. इसके बाद डाक कर्मचारी पत्रों का वितरण कर रहे हैं.
डाक कर्मचारी पत्रों के वितरण के साथ-साथ जरूरतमंदों को घर-द्वार पर दवाइयां पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. डाक कर्मचारी प्रदेश ही नहीं, बल्कि राज्य के बाहर भी लोगों को दवाइयां पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सरकार के दावों पर विपक्ष ने खड़े किए सवाल, PCC चीफ ने लगाए आरोप