शिमलाः कोरोना वायरस के संकट के कारण घरों में बंद एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश इस बार अपने अपने घरों के आसपास पौधे रोपित करके दिया है. बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के कैडेटस ने देवदार, मेरीगोल्ड, बान और विभिन्न प्रजाति के फलों और सजावटी फूलों के पौधे रोपित किए.
इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने अन्य बच्चों और लोगों को भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का आह्वान किया. पौधारोपण के बाद कैडेट ने कहा कि पौधे ना केवल पर्यावरण को प्रदूषण से बचाते हैं बल्कि हमें ऑक्सीजन और शुद्ध हवा प्रदान करने के साथ-साथ भूमि कटाव और जमीन को बाढ़ जैसे दुष्प्रभावों से भी बचाते हैं.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण इस साल एनसीसी कैडेट्स को अपने-अपने घरों के आसपास ही पौधे रोपित करने को कहा गया था जिस पर कैडेट्स ने करीब 29 पौधे रोपित किए.
उन्होंने कहा कि अपने घर प्रांगण में यह कैडेट्स इन पौधों की बेहतरीन तरीके से देखभाल भी कर पाएंगे. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सूद ने एनसीसी कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल की एनसीसी की इकाई समाज को जागरूक करने के लेकर विभिन्न गतिविधियां करती रहती हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपित कर आज का यह प्रयास भी इसी कड़ी का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- IPH मंत्री की सांसद सुरेश कश्यप को BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने बधाई
ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह राठौर की CM को सलाह, विपक्ष को धमकाने की न करें कोशिश