ETV Bharat / state

पुलिस ने रोकी PM मोदी पर बनी विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, HPU में रहा तनाव का माहौल - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर HPU कैंपस में दिनभर तनाव का माहौल रहा. शाम को जैसे ही एसएफआई ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शुरू की तो पुलिस ने स्क्रीनिंग रुकवा दी. पढे़ं पूरी खबर..

controversial documentary on PM Modi
controversial documentary on PM Modi
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 6:31 AM IST

पुलिस ने रोकी विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग आधे में ही रुकवा दी गई. छात्र संगठन एसएफआई ने शाम 6:20 पर जैसे ही डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शुरू की तो थोड़ी देर बाद पुलिस ने स्क्रीनिंग रुकवा दी. पुलिस ने सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए छात्र संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद इसे रूकवाया. वहीं, विवि प्रशासन ने पहले ही एसएफआई के छात्र नेताओं को स्क्रीनिंग की परमिशन देने से इनकार कर दिया था. ऐसे में कैंपस में तनाव का माहौल बन गया था. सुबह से ही भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे थे.

SFI के छात्र नेता डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर अड़े रहे: एचपीयू में पिंक पैटल पर ये डॉक्यूमेंट्री दिखाने के लिए एसएफआई कार्यकर्ता अड़े हुए थे, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर स्क्रीन को हटा दिया गया. बता दें कि आज सुबह से ही इसके लिए बाकायदा एसएफआई की और से शेड्यूल बनाया गया था. हालांकि,यहां पर पुलिस कि QRT की टीम पहले से ही मौजूद थी.

HPU में डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाए प्रशासन: एबीवीपी के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इस विवादित डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया तो वे इसका विरोध किया जाएगा. प्रशासन को पूरी तरह से इस पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने पर बैन लगा है. वहीं, SFI के एचपीयू कैंपस अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह डॉक्यूमेंट्री बैन कर दी गई है. ऐसे में शांतिपूर्ण ढंग से एचपीयू कैंपस में इसकी स्क्रीनिंग की जा रही थी, लेकिन ने बेवजह ही स्क्रीनिंग बंद करवा दी.

ये भी पढ़ें: Harish Nadda Reception: शाही धाम में पहुंचे कई VIP, गवर्नर और CM ने भी दिया आशीर्वाद

पुलिस ने रोकी विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग आधे में ही रुकवा दी गई. छात्र संगठन एसएफआई ने शाम 6:20 पर जैसे ही डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शुरू की तो थोड़ी देर बाद पुलिस ने स्क्रीनिंग रुकवा दी. पुलिस ने सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए छात्र संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद इसे रूकवाया. वहीं, विवि प्रशासन ने पहले ही एसएफआई के छात्र नेताओं को स्क्रीनिंग की परमिशन देने से इनकार कर दिया था. ऐसे में कैंपस में तनाव का माहौल बन गया था. सुबह से ही भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे थे.

SFI के छात्र नेता डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर अड़े रहे: एचपीयू में पिंक पैटल पर ये डॉक्यूमेंट्री दिखाने के लिए एसएफआई कार्यकर्ता अड़े हुए थे, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर स्क्रीन को हटा दिया गया. बता दें कि आज सुबह से ही इसके लिए बाकायदा एसएफआई की और से शेड्यूल बनाया गया था. हालांकि,यहां पर पुलिस कि QRT की टीम पहले से ही मौजूद थी.

HPU में डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाए प्रशासन: एबीवीपी के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इस विवादित डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया तो वे इसका विरोध किया जाएगा. प्रशासन को पूरी तरह से इस पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने पर बैन लगा है. वहीं, SFI के एचपीयू कैंपस अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह डॉक्यूमेंट्री बैन कर दी गई है. ऐसे में शांतिपूर्ण ढंग से एचपीयू कैंपस में इसकी स्क्रीनिंग की जा रही थी, लेकिन ने बेवजह ही स्क्रीनिंग बंद करवा दी.

ये भी पढ़ें: Harish Nadda Reception: शाही धाम में पहुंचे कई VIP, गवर्नर और CM ने भी दिया आशीर्वाद

Last Updated : Jan 29, 2023, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.