शिमला: पुलिस ने संकटमोचन के समीम चमरोग में एक व्यक्ति के घर पर रेड मारकर चरस और अफीम की खेप बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक व्यक्ति घर पर नशीले पदार्थों का धंधा चला रहा था और दो लोग उसे चरस सप्लाई कर रहे थे.
मुख्य आरोपी को चरस सप्लाई करने वाले दो युवक धर्मपाल और डोबेराम कुल्लू जिला के आनी के रहने वाले हैं. दोनों युवक चरस की सप्लाई करने के बाद गाड़ी से वापस घर जा रहे थे. धामी की 16 मील के पास पुलिस ने नाका लगाया था और पुलिस ने गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. कार में यह दोनों युवक सवार थे. पुलिस ने गाड़ी के दस्तावेज मांगे और वो दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इस पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली और गाड़ी से तलाशी के दौरान 28 हजार रुपये नकद बरामद किए.
इन्हीं से ही पुलिस को सूचना मिली कि चमरोग में एक व्यक्ति नशीले पदार्थों को बेचने का धंधा कर रहा है. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात के समय व्यक्ति के घर पर रेड डाली. पुलिस ने घर से तलाशी के दौरान 590 ग्राम चरस और 10 ग्राम अफीम बरामद की. पुलिस ने चमरोग के हेमराज को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, आरोपी से 83,000 रुपये भी बरामद किए गए हैं. पुलिस को घर से 148 विभिन्न बैंकों के चैक मिले हैं. पुलिस की मामले को कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य तस्कर भी शामिल हो सकते हैं. वहीं, पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर भावुक हुए वीरभद्र सिंह, बोले: पहले बीमार था अब मां भीमाकाली के आशीर्वाद से ठीक हूं