ETV Bharat / state

हिमाचल में 3 IPS और 5 HPS अधिकारियों के तबादले, IG सुमेदा को पुलिस मुख्यालय, अभिषेक दुल्लर को DIG धर्मशाला लगाया - IPS Officers Transfer in Himachal

हिमाचल सरकार ने 3 IPS और 5 HPS अधिकारियों के तबादला व तैनाती के आदेश जारी किए. इसमें IG सुमेदा को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. जबकि, अभिषेक दुल्लर को DIG धर्मशाला लगाया गया है.

Police Officers Transfer in Himachal
Police Officers Transfer in Himachal
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:59 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने मंगलवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) और पांच एचपीएस (हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस) अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार सरकार ने 2005 बैच की आईपीएस एवं आईजीपी (इंस्पेक्टर जनरल पुलिस) धर्मशाला सुमेदा को IG पुलिस मुख्यालय लगाया है. वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एवं नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2006 बैच के आईपीएस अभिषेक दुल्लर को डीआईजी धर्मशाला और 2020 बैच की आईपीएस शिवानी मेहला को डीएसपी रामपुर लगाया है.

ASP ऊना प्रवीण धीमान को ASP 3-IRBn बटालियन पंडोह की जिम्मेदारी: प्रदेश सरकार ने 2008 बैच के एचपीएस एवं एएसपी (सहायक पुलिस अधीक्षक) ऊना प्रवीण धीमान को एसपी 3-आईआरबीएन बटालियन पंडोह, 2010 बैच के एचपीएस एवं एसपी 3-आईआरबीएन बटालियन पंडोह संजीव कुमार को एसपी ऊना, 2012 बैच के एचपीएस एंव डीएसपी 1-आईआरबीएन बटालियन ऊना जितेंद्र कुमार को डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) अंब, 2018 बैच की एचपीएस एंव डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद को डीएसपी 1-आईआरबीएन बटालियन ऊना और 2019 बैच के एचपीएस एवं डीएसपी चंद्रशेखर को डीएसपी (एसडीआरएफ) मंडी लगाया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पास, आमजन को क्या फायदे मिलेंगे, यहां जानिये

शिमला: हिमाचल सरकार ने मंगलवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) और पांच एचपीएस (हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस) अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार सरकार ने 2005 बैच की आईपीएस एवं आईजीपी (इंस्पेक्टर जनरल पुलिस) धर्मशाला सुमेदा को IG पुलिस मुख्यालय लगाया है. वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एवं नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2006 बैच के आईपीएस अभिषेक दुल्लर को डीआईजी धर्मशाला और 2020 बैच की आईपीएस शिवानी मेहला को डीएसपी रामपुर लगाया है.

ASP ऊना प्रवीण धीमान को ASP 3-IRBn बटालियन पंडोह की जिम्मेदारी: प्रदेश सरकार ने 2008 बैच के एचपीएस एवं एएसपी (सहायक पुलिस अधीक्षक) ऊना प्रवीण धीमान को एसपी 3-आईआरबीएन बटालियन पंडोह, 2010 बैच के एचपीएस एवं एसपी 3-आईआरबीएन बटालियन पंडोह संजीव कुमार को एसपी ऊना, 2012 बैच के एचपीएस एंव डीएसपी 1-आईआरबीएन बटालियन ऊना जितेंद्र कुमार को डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) अंब, 2018 बैच की एचपीएस एंव डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद को डीएसपी 1-आईआरबीएन बटालियन ऊना और 2019 बैच के एचपीएस एवं डीएसपी चंद्रशेखर को डीएसपी (एसडीआरएफ) मंडी लगाया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पास, आमजन को क्या फायदे मिलेंगे, यहां जानिये

ये भी पढ़ें: OPS की एसओपी जारी हुई नहीं, विज्ञापन पर 53 लाख से अधिक खर्च दिए सुखविंदर सरकार ने

ये भी पढ़ें: रामपुर: चरस-अफीम रखने के आरोपी को 10 साल की कैद, कोर्ट ने 2 लाख का जुर्माना भी लगाया

ये भी पढे़ं: Manish Kashyap Case: हिमाचल में बिहार के मजदूरों ने किया प्रदर्शन, बिहार के यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.