शिमलाः राजधानी शिमला में एक छात्रा से चलती कार में दुष्कर्म मामले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दुष्कर्म के बाद आरोपी उसे अर्द्धनग्न हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. मंगलवार को प्रदेश पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जा कर सबूत खंगाले और लोगों से पूछताछ भी की.
बता दें कि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पीड़िता हरियाणा की बताई जा रही है और यहां निजी संस्थान में कोंचिंग ले रही थी. रविवार रात को राह चलते एक युवक को युवती भट्टा कुफर रोड पर अर्धनग्न हालत में मिली थी, जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया.
बताया ये भी जा रहा है कि पीड़िता ने शिमला की लक्कड़ बाजार चौकी में छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों की शिकायत दर्ज करवाने भी पहुंची थी, लेकिन वहां से उसे ये कहकर वापिस भेज दिया गया कि उसका थाना क्षेत्र ढली आता है.
इस दौरान जब युवती वापिस जा रही थी तो आरोपी ने उसका अपहरण कर कार में बिठा लिया और वारदात को अंजाम दिया. मेडिकल करवाने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. चुनाव के समय कड़ी सुरक्षा के दावों के बीच राजधानी की सड़कों पर चलती कार में दुष्कर्म के मामले ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
पीड़ित युवती ने पुलिस को बयान दिया है कि उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. जिसे वह जानती तो नहीं है, लेकिन सामने आने पर पहचान कर लेगी. डीएसपी हेडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने कहा कि थाना ढली में मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है.
इस संबंध के प्रदेश पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने कहा कि वो मामले की जांच कर रहे हैं और कुछ सबूत भी हाथ लगे हैं. वहीं, प्रदेश पुलिस महानिदेशक के साथ आला पुलिस अधिकारी भी मंगलवार को मौका ए वारदात पर पहुंचे और जांच पड़ताल की जा रही है.