शिमला: हिमाचल की शिमला पुलिस ने बीते 24 घंटे में 3 लाख का नशा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. ठियोग में पुलिस ने चिट्टा और अफीम की खेप पकड़ी है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों को ही नशे तस्करी के आरोप में पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठियोग में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चिट्टे और अफीम के साथ 2 लोगों को पकड़ा है. पहले मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के टनकपुर निवासी 44 वर्षीय कमल शर्मा आचार्य से 55 ग्राम चिट्टे की बरामदगी की है. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने संधू पंचायत के कथाल गांव के मोहनलाल से 23.88 ग्राम अफीम बरामद की है। ठियोग के उपमंडल पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ जारी है.
इसके अलावा योग क्षेत्र में फागू पुलिस चौकी के तहत भेखलटी मशोबरा सड़क पर एक ऑल्टो कार में सवार 2 युवकों से 4.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान तलाशी लेने पर केलवी पंचायत के 35 वर्षीय हरीश वर्मा और 37 वर्षीय अंकित कुमार से चिट्टे की बरामदगी हुई. वहीं, शिमला पुलिस की स्पेशल टीम ने ठियोग के खाची मोड़ के पास पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति से 23.88 ग्राम अफीम बरामद की है. आरोपी की पहचान मोहन लाल के तौर पर हुई है. वह ठियोग का रहने वाला है.
ये भी पढे़ं: Budget 2023 Income Tax : 7 लाख रुपए के इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं