ETV Bharat / state

राज्यस्थान से जुड़े हैं फर्जी डिग्री मामले के तार, पुलिस ने की एक और गिरफ्तारी - माधव यूनिवर्सिटी राजस्थान

फर्जी डिग्रियों का व्यापार करने वाली प्रदेश की दो नामी यूनिवर्सिटी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बताया जा रहा है कि फर्जी डिग्री विवाद के तार राजस्थान में स्थापित माधव यूनिवर्सिटी से भी जुड़े है.

police arrested one more accused in degree scam solan
फर्जी डिग्री मामला सोलन
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 3:14 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में फर्जी डिग्री बनाने और बेचने के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. वहीं, राजस्थान में माधव यूनिवर्सिटी में एसआईटी टीम ने रेड डाली है. इस दौरान पुलिस के हाथ कई सुबूत लगे हैं.

बता दें कि उक्त यूनिवर्सिटी में ही कार्यरत प्रमोद नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बीती रात इन्वेस्टिगेशन के आधार पर एसआईटी ने प्रमोद को गिरफ्तार किया. इसके बाद पता चला कि फर्जी डिग्री विवाद के तार राजस्थान में स्थापित माधव यूनिवर्सिटी से भी जुड़े है.

मामले को लकर एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि फर्जी डिग्री मामले को लेकर लगातार सोलन पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि पहले असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, अब इन्वेस्टिगेशन के आधार पर यूनिवर्सिटी में ही कार्यरत प्रमोद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

अभिषेक यादव ने बताया कि इन्वेस्टीगेशन के आधार पर कुछ बाते सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की माधव यूनिवर्सिटी के साथ भी मानव भारती यूनिवर्सिटी के तार जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां इस मामले में हो सकती है.

ये कहते हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस दिन-रात विश्वविद्यालय परिसर में फर्जी डिग्री मामले की जांच में जुटी हुई है. इस दौरान 100 से अधिक पुलिस बल मौके पर ही तैनात है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें प्रभारी एसपी सोलन अभिषेक यादव और एएसपी सोलन और डीएसपी शामिल है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस के अनुसार, इस संबंध में 8 मार्च को धर्मपुर पुलिस स्टेशन मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब हरियाणा के करनाल जिला के प्रमोद कुमार (35) को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है. इससे पहले, मोहाली के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया था. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हिमाचल में दो निजी यूनिवर्सिटी पर आरोप

हिमाचल प्रदेश की दो निजी यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री बेचने के आरोप हैं. इनमें एक शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी और दूसरी सोलन की मानव भारती यूनिवर्सिटी पर आरोप है. यूजीसी की ओर से भेजे गए लेटर में एपीजी पर 15 हजार डिग्रियां और मानव भारती पर 5 लाख फर्जी डिग्री बनाने और बेचने के आरोप हैं.

बता देंगे फर्जी डिग्री मामले को लेकर विधानसभा में भी कांग्रेस पार्टी सरकार को घेर चुकी है. वहीं, एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संघ भी मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

अब देखना यह होगा कि सरकार आगे इस मामले में क्या करती है और कौन-कौन लोग इसमें सम्मिलित हैं. फिलहाल सोलन पुलिस लगातार दिन-रात मानव भारती यूनिवर्सिटी में डेरा डाले हैं और आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां इस मामले में हो सकती है.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में फर्जी डिग्री बनाने और बेचने के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. वहीं, राजस्थान में माधव यूनिवर्सिटी में एसआईटी टीम ने रेड डाली है. इस दौरान पुलिस के हाथ कई सुबूत लगे हैं.

बता दें कि उक्त यूनिवर्सिटी में ही कार्यरत प्रमोद नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बीती रात इन्वेस्टिगेशन के आधार पर एसआईटी ने प्रमोद को गिरफ्तार किया. इसके बाद पता चला कि फर्जी डिग्री विवाद के तार राजस्थान में स्थापित माधव यूनिवर्सिटी से भी जुड़े है.

मामले को लकर एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि फर्जी डिग्री मामले को लेकर लगातार सोलन पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि पहले असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, अब इन्वेस्टिगेशन के आधार पर यूनिवर्सिटी में ही कार्यरत प्रमोद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

अभिषेक यादव ने बताया कि इन्वेस्टीगेशन के आधार पर कुछ बाते सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की माधव यूनिवर्सिटी के साथ भी मानव भारती यूनिवर्सिटी के तार जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां इस मामले में हो सकती है.

ये कहते हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस दिन-रात विश्वविद्यालय परिसर में फर्जी डिग्री मामले की जांच में जुटी हुई है. इस दौरान 100 से अधिक पुलिस बल मौके पर ही तैनात है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें प्रभारी एसपी सोलन अभिषेक यादव और एएसपी सोलन और डीएसपी शामिल है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस के अनुसार, इस संबंध में 8 मार्च को धर्मपुर पुलिस स्टेशन मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब हरियाणा के करनाल जिला के प्रमोद कुमार (35) को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है. इससे पहले, मोहाली के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया था. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हिमाचल में दो निजी यूनिवर्सिटी पर आरोप

हिमाचल प्रदेश की दो निजी यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री बेचने के आरोप हैं. इनमें एक शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी और दूसरी सोलन की मानव भारती यूनिवर्सिटी पर आरोप है. यूजीसी की ओर से भेजे गए लेटर में एपीजी पर 15 हजार डिग्रियां और मानव भारती पर 5 लाख फर्जी डिग्री बनाने और बेचने के आरोप हैं.

बता देंगे फर्जी डिग्री मामले को लेकर विधानसभा में भी कांग्रेस पार्टी सरकार को घेर चुकी है. वहीं, एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संघ भी मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

अब देखना यह होगा कि सरकार आगे इस मामले में क्या करती है और कौन-कौन लोग इसमें सम्मिलित हैं. फिलहाल सोलन पुलिस लगातार दिन-रात मानव भारती यूनिवर्सिटी में डेरा डाले हैं और आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां इस मामले में हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.