शिमला/रामपुर: जिला के कुशवा और खरगा के बीच पड़ने वाले मावाखड्ड में एक भालू को शिकारियों ने मौत के घाट उतारा. सूचना मिलते ही रविवार रात को पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई.
मावाखड्ड में जैसे ही पुलिस पहुंची तो वहां पर पुलिसकर्मियों पर पथराव होना शुरू हो गया, पुलिस ने अपना बचाव करने की पूरी कोशिश की. हमले में पुलिस को हल्की चोटें आई. वहीं, सुचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन रात के अंधेरे में शिकारियों को पुलिस पकड़ नहीं सकी.
डीएसपी आनी अनिल कुमार ने बताया कि रविवार को भालू के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसे वन विभाग के सुपुर्द किया गया. डीएसपी अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस पर हुए हमले के लिए पुलिस पूरे क्षेत्र की छानबीन में जुट गई है.
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. डीएफओ लूहरी चन्द्रभूषण शर्मा का कहना है कि संबंधित आरओ से उन्हें सूचना मिली कि मावाखड्ड में एक भालू मरा है जिसके बाद उन्होंने विभागीय जांच शुरू कर दी है.
एक तरफ कोरोना के चलते लॉकडाउन चला हुआ है. वहीं, कुछ लोग वन्य प्राणीयों के जान के दुष्मन बने हुए हैं. डीएफओ लूहरी चन्द्रभूषण शर्मा ने कहा कि वनों की गश्त तेज की जाएगी ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें: मास्क पहनकर शादी के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो कॉल से मिले आशीर्वाद