रामपुर बुशहरः राष्ट्रीय हेल्थ मिशन ने शिमला जिला के रामपुर बुशहर की पीएचसी को प्रदेश स्तर पर अव्वल स्थान दिया है. राष्ट्रीय हेल्थ मिशन ने हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य सविधाओं को जांचा था जिसमें पीएचसी रामपुर की सेवाएं प्रदेश की अन्य पीएचसी से बेहतरीन पाई गयी हैं. पीएचसी रामपुर में यहां के मरीजों को ही नहीं बल्कि चार इलाकों के मरीजों को सेवाएं देते हैं. साथ ही इस पीएचसी की टीम फील्ड में भी अपनी सेवाएं दे रही है.
नेशनल हेल्थ मिशन के मापदंडों पर खरी उतरी पीएचसी रामपुर
पीएचसी रामपुर नेशनल हेल्थ मिशन के विभिन्न मापदंडों पर खरी उतरी है. पीएचसी रामपुर के बेहतरीन काम के लिए पीएचसी की टीम को पुरस्कृत किया गया है. इस टीम में खंड चिकित्साधिकारी डॉ. आरके नेगी, डॉ. राजस्वी आजाद, डॉ. भारती आजाद और उनकी टीम में शामिल हैं. कोरोना काल में पीएचसी रामपुर को प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दर्जा मिलना उपमंडल के लिए गौरव का विषय है.
बेहतरीन सेवाओं के लिए जानी जाती है पीएचसी रामपुर
इसकी जानकारी देते हुए डॉ. भारती आजाद ने बताया कि रामपुर पीएचसी को नेशनल आवॉर्ड के लिए चयन किया गया है और हिमाचल प्रदेश में भी सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि हर साल 40 हजार से अधिक मरीज अपना इलाज करवाने के लिए पीएचसी रामपुर में आते हैं. बता दें कि कोरोना काल ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी पीएचसी रामपुर को बेहतरीन सेवाओं के लिए जाना जाता है.