शिमला: कोरोना वायरस को लेकर लोगों को प्रदेश भर में लगे कर्फ्यू का पालन करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए आम जनता को कुछ घंटों की छूट भी दी जा रही है. इसी के साथ सरकार ने बागवानों की चिंता को दूर करते हुए राशन की दुकानों के साथ-साथ कीटनाशक और खाद बेचने वाली दुकाने खोलने के निर्देश भी दिए हैं.
सरकार के इस फैसले का प्रदेश के बागवानों ने स्वागत किया. बागवानों का कहना है कि आजकल सेब के पेड़ों में खाद डालना बहुत जरूरी है. ऐसे में सरकार का यह फैसला बागवानों को राहत देगा. बागवानों का कहना है कि कर्फ्यू के चलते लोग परेशान थे और सरकार से दुकानों को खोलने की मांग कर रहे थे.
वहीं, दुकानदारों का कहना है कि प्रदेश भर में लगे कर्फ्यू के दौरान रोजाना बागवानों के फोन आ रहे थे कि सेब के पेड़ों के लिए खाद और दवाई कैसे डालें, लेकिन सरकार के इस फैसले से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: मंडी में कर्फ्यू का तीसरा दिन: सप्लाई कम होने से सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी