रामपुर/शिमला: प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग कोनों में कर्फ्यू में छूट भी दी है. प्रशासन और सरकार की तरफ से लोगों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है. इसके बावजूद भी कीई हिस्सों में लोगों को राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रामपुर उपमंडल में भी कुछ गरीब तबके के लोग ऐसे हैं, जिन्हें पर्याप्त मात्रा में राशन नहीं मिल पा रहा है. जिसे ध्यान में रामपुर प्रशासन कमजोर आर्थिकी और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए राशन मुहैया करवा रहा है. एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास राशन कार्ड नहीं है उसको और उसके परिवार को स्थानीय प्रशासन और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से राशन दिया जाएगा.
बता गें कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना में 39 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 1 की मौत हो गई थी. 4 लोग प्रदेश से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 11 लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में कोविड-19 के 23 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें: किसानों पर कोरोना और मौसम की दोहरी मार, बैमोसमी बारिश से खराब हो रही गेहूं की फसल