रामपुरः पूर्व उप प्रधान दिनेश खमराल की नेतृत्व में ग्राम पंचायत भड़ावली के लोगों ने एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के माध्यम से राजपुरा परियोजना में पंचायत के लोगों को रोजगार नहीं देने का मामला उठाया गया. साथ ग्रामीणों का कहना था कि परियोजना प्रबंधन ने फसलों के नुकसान का पैसा भी ग्रामीणों को नहीं दिया है.
आंदोलन की चेतावनी
ग्राम पंचायत के उप प्रधान रहते हुए भी दिनेश खमराल ने राजपुरा प्रोजेक्ट के बारे एसडीएम को भी ज्ञापन दिए थे, लेकिन परियोजना प्रबंधन ने इसका जवाब देना भी उचित नहीं समझा. ज्ञापन में एसडीम से मांग की गई कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाए. अगर 15 दिनों में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो लोगों को मजबूरन चक्का जाम और आंदोलन के रास्ते पर जाना पड़ेगा.
रोजगार मुहैया करवाने की मांग
ग्रामीण कई सालों से रोजगार मुहैया करवाने की मांग कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को बनने के लिए उनकी जमीन लगी है. लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया था. जिन्हें काम मिला भी था, अब कंपनी से निकाल दिया गया है. ऐसे में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग उठाई है. मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
ये भी पढे़ं: जोगिंदर नगर: 21 साल की आंचल सहित 104 पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रहण की शपथ