ETV Bharat / state

शिमला में पार्किंग की व्यवस्था न करने वाले भवन मालिकों पर होगी कार्रवाई, MC ने फील्ड में उतारी टीम

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 4:32 PM IST

नगर निगम शिमला शहर में भवन का नक्शा पास करवाने के बाद भवन में पार्किंग का निर्माण नहीं करवाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त हो गया है. जिसके तहत जहां भी नियमों के तहत पार्किंग नहीं होगी उन भवन मालिकों के नक्शे भी नगर निगम रद्द कर सकता है.

सड़क किनारे की गई पार्किंग

शिमला: शहर में भवन का नक्शा पास करवाने के बाद भवन मालिक पार्किंग का निर्माण नहीं कर रहे हैं. नक्शे में जहां पार्किंग दर्शाई गई है वहां पर लोग व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं और अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर रहे हैं. वहीं अब ऐसे भवन मालिकों के खिलाफ नगर निगम सख्त हो गया है.

नगर निगम शिमला अब ऐसे लोगों के नक्शे जांच करने के लिए नगर निगम ने टीमें फील्ड में उतार दी हैं. जिसके तहत जहां भी नियमों के तहत पार्किंग नहीं होगी उन भवन मालिकों के नक्शे भी नगर निगम रद्द कर सकता है.

people don't build parking buildings in shimla
सड़क किनारे की गई पार्किंग

गौरतलब है कि शिमला शहर में नगर निगम ने भवन में पार्किंग के लिए जगह रखने के बाद ही नक्शा पास किया जा रहा है. जो लोग नक्शे में पार्किंग नहीं दर्शा रहा है उनके नक्शे पास नहीं किए जाते हैं. हालांकि, भवन मालिक नक्शा पास करवाने के लिए पार्किंग के लिए एक फ्लोर दर्शाते हैं, लेकिन भवन बनने के बाद पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं रखी जाती है.

ये भी पढे़ं-किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशु, लोगों ने सरकार से उठाई स्थाई समाधान की मांग

बता दें कि जहां नक्शे में पार्किंग दर्शाई गई है वहां कई दुकानें खोली गई हैं और कोई मोटी कमाई के चक्कर में वहां व्यावसायिक गतिविधियों को चलाया जा रहा है. ये भवन मालिक अपनी गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है.

वीडियो

नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में भवन बनाने के लिए पार्किंग का होना जरूरी है. जिस नक्शे में पार्किंग नहीं दर्शाई जाती है उनका नक्शा पास नहीं किया जाता है. लोगों द्वारा जहां भवन बनने के बाद पार्किंग नहीं बनाई गई है, उन पर कार्रवाई की जाएगी और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी.

ये भी पढे़ं-एक बार फिर बीच सड़क पर हांफ गई पालमपुर डिपो की बस, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

शिमला: शहर में भवन का नक्शा पास करवाने के बाद भवन मालिक पार्किंग का निर्माण नहीं कर रहे हैं. नक्शे में जहां पार्किंग दर्शाई गई है वहां पर लोग व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं और अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर रहे हैं. वहीं अब ऐसे भवन मालिकों के खिलाफ नगर निगम सख्त हो गया है.

नगर निगम शिमला अब ऐसे लोगों के नक्शे जांच करने के लिए नगर निगम ने टीमें फील्ड में उतार दी हैं. जिसके तहत जहां भी नियमों के तहत पार्किंग नहीं होगी उन भवन मालिकों के नक्शे भी नगर निगम रद्द कर सकता है.

people don't build parking buildings in shimla
सड़क किनारे की गई पार्किंग

गौरतलब है कि शिमला शहर में नगर निगम ने भवन में पार्किंग के लिए जगह रखने के बाद ही नक्शा पास किया जा रहा है. जो लोग नक्शे में पार्किंग नहीं दर्शा रहा है उनके नक्शे पास नहीं किए जाते हैं. हालांकि, भवन मालिक नक्शा पास करवाने के लिए पार्किंग के लिए एक फ्लोर दर्शाते हैं, लेकिन भवन बनने के बाद पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं रखी जाती है.

ये भी पढे़ं-किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशु, लोगों ने सरकार से उठाई स्थाई समाधान की मांग

बता दें कि जहां नक्शे में पार्किंग दर्शाई गई है वहां कई दुकानें खोली गई हैं और कोई मोटी कमाई के चक्कर में वहां व्यावसायिक गतिविधियों को चलाया जा रहा है. ये भवन मालिक अपनी गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है.

वीडियो

नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में भवन बनाने के लिए पार्किंग का होना जरूरी है. जिस नक्शे में पार्किंग नहीं दर्शाई जाती है उनका नक्शा पास नहीं किया जाता है. लोगों द्वारा जहां भवन बनने के बाद पार्किंग नहीं बनाई गई है, उन पर कार्रवाई की जाएगी और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी.

ये भी पढे़ं-एक बार फिर बीच सड़क पर हांफ गई पालमपुर डिपो की बस, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

Intro:शिमला शहर में भवन का नक्शा पास करवाने के बाद भवन मालिक पार्किंग का निर्माण नही कर रहे है। नक्शे में जहा पार्किंग दर्शाई गई है वहा पर लोग व्यावसाहिक गतिविधिया चला रहे है ओर अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर रहे है। वही अब ऐसे भवन मालिको के खिलाफ नगर निगम सख्त हो गया है और अब ऐसे लोगो के नक्शे जांच करने के लिए नगर निगम ने टीमें फील्ड में उतार थी। जहा भी नियमो के तहत पार्किंग नही होगी उन भवन मालिको के नक्शे भी नगर निगम रद्द कर सकता है।


Body:बता दे शिमला शहर में नगर निगम ने भवन में पार्किंग के लिए जगह रखने के बाद ही नक्शा पास किया जा रहा है और जो लोग नक्शे में पार्किंग नही दर्शा रहा है उनके नक्शे पास नही किए जाते है। हालांकि भवन मालिक नक्शा पास करवाने के लिए पार्किंग के लिए एक फ्लोर दर्शाते हैं लेकिन भवन बनने के बाद पार्किंग के लिए कोई जगह नही रखी जाती है और जहा नक्शे में पार्किंग दर्शाई गई है वहा या तो दुकानें खोली गई है और कोई व्यावसायिक गतिविधियों को चलाया जा रहा है ओर मोटी कमाई की जा रही है। ये भवन मालिक अपनी गाड़ियां सड़को के किनारे खड़ी कर रहे है। ऐसे में जाम की समस्या पैदा हो रही है।


Conclusion:वही नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में भवन बनाने के लिए पार्किंग का होना जरूरी है और नक्शे में पार्किंग नही दर्शाई जाती है उनका नक्शा पास नही किया जाता है। लोगो द्वारा जहा भवन बनने के बाद पार्किंग नही बनाई है उस पर करवाई की जाएगी और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग न होने से ये भवन मालिक सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते है जिससे लोगो को चलने में भी दिक्कत आती है और जाम भी लगता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.