रामपुर: रामपुर में 10 से 1 बजे तक कर्फ्यू में छूट के दौरान कई लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. इस पर स्थानीय प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. कर्फ्यू में ढील के समय में रामपुर बाजार की सड़कों पर गाडि़यों का लंबा जमावड़ा लग रहा है. इसमें कई लोग खुद ही अनुमति पत्र तैयार कर गाड़ी के शीशे में चिपकाकर घूम रहे हैं.
इसके चलते स्थानीय प्रशासन ने कहा कि कर्फ्यू में ढील लोगों को अपनी जरूरत का सामान खरीदेने के लिए दी जा रही है, लेकिन इस बीच किसी को भी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, कई लोग गाड़ी में बैठकर खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. इस कारण से रामपुर में ढील के दौरान सड़को पर लंबे जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने तसीलदार को सख्त निर्देश जारी किए हैं.
तहसीलदार विपिन ठाकुर ने कहा कि पुलिस प्रभारी को इस बारे में सूचित किया गया है और बिना अनुमति वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की हैं.