शिमलाः शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से लंबित चिकित्सा बिल का भुगतान करने और पेंशनर्स के लिए जेसीसी का गठन करने की मांग की है. पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को रोटरी टाउन हॉल में आयोजित की गई जिसमें सरकार से पेंशनर के लंबित चिकित्सा बिल और पेंशन राशि में वृद्धि करने की मांग सरकार के समक्ष उठाई गई.
पहली बार बुलाई एसोसिएशन की बैठक
एसोसिएशन के सचिव सुभाष वर्मा ने कहा है कि कोरोनाकाल के बाद पहली बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई है और बैठक में पेंशनरों कई समस्याओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में पेंशनरों के लिए भी जेसीसी का गठन करने का आश्वासन दिया था लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
इसके अलावा पेंशनर्स के लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है जिससे इलाज में काफी परेशानी हो रही है. यदि चिकित्सा बिलों का भुगतान समय-समय पर किया जाता रहे तो उनको इलाज कराने में परेशानी भी नहीं होगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि मंहगाई के दौर में गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. सरकार पेंशनरों को 65, 70 और 75 साल की उम्र में पेंशन वृद्धि करने और डीए की किस्त भी जल्द जारी करने की मांग सरकार से की गई है.
ये भी पढ़े:- हिमाचल में जमकर बरसे बादल, बुधवार को भी ऊपरी क्षेत्रों में खराब रहेगा मौसम