ETV Bharat / state

शिमला के भट्टाकुफर में पैदल जा रहे PWD कर्मचारी को गाड़ी ने कुचला, मौके पर मौत, चालक फरार - PWD कर्मचारी को गाड़ी ने कुचला

शिमला शहर के भट्टाकुफर में पैदल जा रहे एक PWD कर्मचारी को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला दिया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक फरार चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

PWD employee died in accident in Bhattakufer
शिमला के भट्टाकुफर में कार ने राहगीर को मारी टक्कर
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:46 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बेलगाम रफ्तार का कहर लोगों की जान लेने के बाद ही थम नहीं रहा है. तेज रफ्तार गाड़ी चालक अब राहगीरों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं. आए दिन सड़क पर राहगीरों को टक्कर मारने और कुचलने के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामले में शिमला शहर के भट्टाकुफर में पैदल जा रहे एक पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया. मृतक की पहचान राजुकमार (47) निवासी- गांव मरुठी, भट्टाकुफर के रूप में हुई है. वह पीडब्ल्यूडी के ढली स्थित कार्यालय में चौकीदार था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार रात्रि 12 बजे के करीब पैदल जा रहा था. तभी भट्टाकुफर में फल मंडी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया. टक्कर लगने से राजकुमार सड़क के बीचों-बीच गिर गया था. पीछे से आ रहे वाहन सवारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस राजकुमार को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में जुट कर टक्कर लगाने वाली गाड़ी का पता लगा रही है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. इस सम्बंध में थाना ढली में आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए और 187 मोटर व्हीकल एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. एएसपी रमेश ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि चालक फरार चल रहा है. उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में मंडी के दो युवकों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे में गई जान

शिमला: राजधानी शिमला में बेलगाम रफ्तार का कहर लोगों की जान लेने के बाद ही थम नहीं रहा है. तेज रफ्तार गाड़ी चालक अब राहगीरों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं. आए दिन सड़क पर राहगीरों को टक्कर मारने और कुचलने के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामले में शिमला शहर के भट्टाकुफर में पैदल जा रहे एक पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया. मृतक की पहचान राजुकमार (47) निवासी- गांव मरुठी, भट्टाकुफर के रूप में हुई है. वह पीडब्ल्यूडी के ढली स्थित कार्यालय में चौकीदार था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार रात्रि 12 बजे के करीब पैदल जा रहा था. तभी भट्टाकुफर में फल मंडी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया. टक्कर लगने से राजकुमार सड़क के बीचों-बीच गिर गया था. पीछे से आ रहे वाहन सवारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस राजकुमार को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में जुट कर टक्कर लगाने वाली गाड़ी का पता लगा रही है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. इस सम्बंध में थाना ढली में आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए और 187 मोटर व्हीकल एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. एएसपी रमेश ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि चालक फरार चल रहा है. उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में मंडी के दो युवकों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे में गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.