शिमला: कांग्रेस पार्टी के 12 करोड़ के पत्र पर हिमाचल में सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आरोपों पर पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने पलटवार किया है और बिल पेश करने की चेतावनी देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पत्र वायरल हो रहा है उसमें किसी के हस्ताक्षर नहीं है, ऐसे में इस बिल का मुख्यमंत्री की ओर से गलत प्रचार करना उन्हें शोभा नहीं देता है. मुख्यमंत्री के पास अगर कांग्रेस का सही बिल है तो उसे पेश करें वरना मुख्यमंत्री सहित जो भी इस बिल को लेकर कांग्रेस के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
राठौर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से 12 करोड़ का बिल का पत्र जारी नहीं किया गया और न ही हाईकमान को भेजा है. मुख्यमंत्री ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के पत्र को लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो खुद कीचड़ में डूबे हैं वे दूसरों पर न फेंके.
राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना के संकट के समय प्रदेश भर में जरूरतमंदों की मदद की है. जगह-जगह खाना मुहैया करवाने के साथ ही मजदूरों को भी अपने घर भिजवाया है. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए राठौर ने कहा कि उनकी ओर से भी दस करोड़ का कोविड फंड में दान करने के साथ लाखों पीपीई किट और मास्क देने की बात कही गई है, लेकिन दस करोड़ रुपये कहां गए इसके बारे में भी प्रदेश की जनता को बताया जाए.
बता दें कि कांग्रेस का पत्र वायरल हुआ है जिसमें कोरोना संकट में कांग्रेस ने 12 करोड़ की मदद हिमाचल में की है और इसे आलाकमान को भेजने की बात कही गई है.