ETV Bharat / state

शिमला जिला परिषद में जीत से कांग्रेस गदगद, राठौर बोले: 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार - नव निर्वाचित अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी

पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर हमला बोला है. राठौर ने कहा कि शिमला जिला परिषद चुनाव को प्रभावित करने की भाजपा ने पूरी कोशिश की. प्रदेश में भाजपा को इन चुनावों में जनमत नहीं मिला. बावजूद इसके प्रलोभन देकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर उन लोगों को बिठाया जा रहा है, जो भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों को हरा कर जीते हैं.

Kuldeep Singh Rathore
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:48 PM IST

शिमलाः कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह चोर दरवाजे से जनमत चुरा कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. शिमला जिला परिषद पर अपना कब्जा जमाने के लिए भाजपा के सभी हतकंडे धरे के धरे रह गए. कांग्रेस की एकजुटता ने सिद्ध कर दिया है कि वह भाजपा के किसी भी प्रलोभन में आने वाले नहीं हैं.

2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी व उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका व अन्य निर्वाचित सदस्यों के सम्मान में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलदीप सिंह राठौर ने दावा किया कि अब प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.

वीडियो.

चुनाव प्रभावित करने की भाजपा ने की पूरी कोशिश

राठौर ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने की भाजपा ने पूरी कोशिश की. प्रदेश में भाजपा को इन चुनावों में जनमत नहीं मिला. बावजूद इसके प्रलोभन देकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर उन लोगों को बिठाया जा रहा है, जो भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों को हरा कर जीते हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद अपने जिले में हारे हैं. जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के गृह जिला सिरमौर में भी भाजपा ने जनमत का अपमान किया है.

वीरभद्र सिंह के मागदर्शन से कांग्रेस का वर्चस्व कायम

राठौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मागदर्शन से शिमला जिला में कांग्रेस का वर्चस्व कायम है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का मार्गदर्शन कांग्रेस के लिए एक मजबूत आधार है जिसे कोई हिला नहीं सकता.

अधिकारियों पर कांग्रेस की पैनी नजर

राठौर ने कहा कि शिमला जिला परिषद में भाजपा के मंत्री राजनीतिक हथकंडा अपना रहे थे. मुख्यमंत्री कार्यालय व उनके कुछ अधिकारी भी इसमें पूरी तरह शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपनी सीमाओं को लांघ रहे हैं उन पर कांग्रेस की पूरी नजर है.

वामपंथी दलों का जताया आभार

राठौर ने कहा कि शिमला जिला परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ व अनुभवी लोगों को बिठाया गया है. इसका निर्णय सभी विधायकों, पार्टी नेताओं से विचार विमर्श के बाद लिया गया. उन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जन भावनाओं के अनुरूप अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. समर्थन देने के लिए वामपंथी दलों का भी राठौर ने आभार जताया.

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस सांसद और अनुराग ठाकुर के बीच हुई गर्मागर्म बहस

शिमलाः कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह चोर दरवाजे से जनमत चुरा कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. शिमला जिला परिषद पर अपना कब्जा जमाने के लिए भाजपा के सभी हतकंडे धरे के धरे रह गए. कांग्रेस की एकजुटता ने सिद्ध कर दिया है कि वह भाजपा के किसी भी प्रलोभन में आने वाले नहीं हैं.

2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी व उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका व अन्य निर्वाचित सदस्यों के सम्मान में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलदीप सिंह राठौर ने दावा किया कि अब प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.

वीडियो.

चुनाव प्रभावित करने की भाजपा ने की पूरी कोशिश

राठौर ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने की भाजपा ने पूरी कोशिश की. प्रदेश में भाजपा को इन चुनावों में जनमत नहीं मिला. बावजूद इसके प्रलोभन देकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर उन लोगों को बिठाया जा रहा है, जो भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों को हरा कर जीते हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद अपने जिले में हारे हैं. जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के गृह जिला सिरमौर में भी भाजपा ने जनमत का अपमान किया है.

वीरभद्र सिंह के मागदर्शन से कांग्रेस का वर्चस्व कायम

राठौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मागदर्शन से शिमला जिला में कांग्रेस का वर्चस्व कायम है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का मार्गदर्शन कांग्रेस के लिए एक मजबूत आधार है जिसे कोई हिला नहीं सकता.

अधिकारियों पर कांग्रेस की पैनी नजर

राठौर ने कहा कि शिमला जिला परिषद में भाजपा के मंत्री राजनीतिक हथकंडा अपना रहे थे. मुख्यमंत्री कार्यालय व उनके कुछ अधिकारी भी इसमें पूरी तरह शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपनी सीमाओं को लांघ रहे हैं उन पर कांग्रेस की पूरी नजर है.

वामपंथी दलों का जताया आभार

राठौर ने कहा कि शिमला जिला परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ व अनुभवी लोगों को बिठाया गया है. इसका निर्णय सभी विधायकों, पार्टी नेताओं से विचार विमर्श के बाद लिया गया. उन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जन भावनाओं के अनुरूप अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. समर्थन देने के लिए वामपंथी दलों का भी राठौर ने आभार जताया.

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस सांसद और अनुराग ठाकुर के बीच हुई गर्मागर्म बहस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.