ETV Bharat / state

अच्छी पहल: आईजीएमसी में अब बिना कार्ड वालों को भी सस्ते दामों पर मिलेगा ऑर्थो का सामान - आईजीएमसी प्रशासन ने स्पाईन के मरीज

आईजीएमसी प्रशासन ने स्पाईन के मरीजों के लिए सामान्य दाम पर इलाज करना शुरू कर दिया है. अब प्रशासन का दावा है कि अन्य बीमारी के मरीजों के लिए भी सामान्य दाम पर सामान उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे सबसे ज्यादा फायदा बिना कार्ड वालों मरीजों को होगा. नए प्लान के मुताबिक सप्लायर को ऑपरेशन थियेटर में नहीं जाने दिया जाएगा.

अच्छी पहल: आईजीएमसी में अब बिना कार्ड वालों को भी सस्ते दामों पर मिलेगा ऑर्थो का सामान
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 8:54 AM IST

शिमला: आईजीएमसी में अब बिना कार्ड वालों को भी नॉर्मल दामों पर ऑपरेशन का सामान मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि सप्लायर अब ऑपरेशन थियेटर में सीधे डॉक्टर को सामान नहीं देंगे. मरीज को ऑपरेशन के दौरान जो सामान लगना है वह पहले प्रशासनिक अधिकारी से चेक होकर जाएगा और कंपनी से सामान्य दामों पर खरीदा जाएगा.

इससे सबसे ज्यादा फायदा बिना कार्ड वालों मरीजों को होगा. नए प्लान के मुताबिक सप्लायर को ऑपरेशन थियेटर में नहीं जाने दिया जाएगा. उनके लिए एक कमरा दिया जाएगा. वहां तीमारदार कम दाम पर सामान खरीदेगा और प्रशासनिक अधिकारी से चेक होकर ऑपरेशन थियेटर में जाएगा.

इससे यह पता चल पाएगा कि सप्लायर ने किस दाम पर मरीज को सामान दिया है. आईजीएमसी प्रशासन सामान्य दाम पर प्रत्येक मरीजों को ऑपरेशन का महंगा सामान उपलबध करवाना चाह रहा है. वर्तमान में यह होता है कि जब किसी मरीज का ऑपरेशन होता था तो सामान को डाक्टर ऑपरेशन थियेटर के अंदर ही सप्लायर से लेकर मरीज को लगाते हैं और तीमारदार को बाद में बताया जाता है कि आपकों इतने पैसे देने होंगे.

दो डॉक्टर हो चुके हैं चार्जशीट

आईजीएमसी. के ऑर्थो विभाग में सामान की खरीदारी में खामियां पाई जाने को लेकर दो डॉक्टर चार्जशीट हो चुके हैं स्वास्थ्य विभाग ने जीन दो डॉक्टरों को चार्जशीट किया है वह आईजीएमसी. के ऑर्थो विभाग में सेवाएं दे रहे है. डॉक्टर पर आयुष्मान योजना के कार्ड पर सामान न खरीदने का आरोप है. आईजीएमसी की अगर बात की जाए तो यहां पर डॉक्टरों पर कई आरोप लग चुके है, जिसके बाद विभाग भी सर्तक हुआ है.

ऑर्थो विभाग का चल रहा ऑडिट

बता दें कि आईजीएमसी के ऑर्थो के सामान की खरीदारी को लेकर विभाग ने जांच बिठाई है. ऑर्थो विभाग का ऑडिट हो रहा है. अगर कोई भी डॉक्टर सामान की खरीदारी में खामियां बरतने पर संलिप्त पाया गया तो उन पर सखत कार्रवाई की जाएगी. ऑर्थो विभाग का जो ऑडिट चल रहा है उसकी रिपोर्ट एक हफते के अंदर आ जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद कई डॉक्टर पर गाज गिर सकती है.

ये भी पढ़ें: लापरवाही के कारण बढ़ रही है आंखों की बीमारी, मोबाइल की वजह से बच्चों पर भी पड़ रहा बुरा असर

शिमला: आईजीएमसी में अब बिना कार्ड वालों को भी नॉर्मल दामों पर ऑपरेशन का सामान मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि सप्लायर अब ऑपरेशन थियेटर में सीधे डॉक्टर को सामान नहीं देंगे. मरीज को ऑपरेशन के दौरान जो सामान लगना है वह पहले प्रशासनिक अधिकारी से चेक होकर जाएगा और कंपनी से सामान्य दामों पर खरीदा जाएगा.

इससे सबसे ज्यादा फायदा बिना कार्ड वालों मरीजों को होगा. नए प्लान के मुताबिक सप्लायर को ऑपरेशन थियेटर में नहीं जाने दिया जाएगा. उनके लिए एक कमरा दिया जाएगा. वहां तीमारदार कम दाम पर सामान खरीदेगा और प्रशासनिक अधिकारी से चेक होकर ऑपरेशन थियेटर में जाएगा.

इससे यह पता चल पाएगा कि सप्लायर ने किस दाम पर मरीज को सामान दिया है. आईजीएमसी प्रशासन सामान्य दाम पर प्रत्येक मरीजों को ऑपरेशन का महंगा सामान उपलबध करवाना चाह रहा है. वर्तमान में यह होता है कि जब किसी मरीज का ऑपरेशन होता था तो सामान को डाक्टर ऑपरेशन थियेटर के अंदर ही सप्लायर से लेकर मरीज को लगाते हैं और तीमारदार को बाद में बताया जाता है कि आपकों इतने पैसे देने होंगे.

दो डॉक्टर हो चुके हैं चार्जशीट

आईजीएमसी. के ऑर्थो विभाग में सामान की खरीदारी में खामियां पाई जाने को लेकर दो डॉक्टर चार्जशीट हो चुके हैं स्वास्थ्य विभाग ने जीन दो डॉक्टरों को चार्जशीट किया है वह आईजीएमसी. के ऑर्थो विभाग में सेवाएं दे रहे है. डॉक्टर पर आयुष्मान योजना के कार्ड पर सामान न खरीदने का आरोप है. आईजीएमसी की अगर बात की जाए तो यहां पर डॉक्टरों पर कई आरोप लग चुके है, जिसके बाद विभाग भी सर्तक हुआ है.

ऑर्थो विभाग का चल रहा ऑडिट

बता दें कि आईजीएमसी के ऑर्थो के सामान की खरीदारी को लेकर विभाग ने जांच बिठाई है. ऑर्थो विभाग का ऑडिट हो रहा है. अगर कोई भी डॉक्टर सामान की खरीदारी में खामियां बरतने पर संलिप्त पाया गया तो उन पर सखत कार्रवाई की जाएगी. ऑर्थो विभाग का जो ऑडिट चल रहा है उसकी रिपोर्ट एक हफते के अंदर आ जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद कई डॉक्टर पर गाज गिर सकती है.

ये भी पढ़ें: लापरवाही के कारण बढ़ रही है आंखों की बीमारी, मोबाइल की वजह से बच्चों पर भी पड़ रहा बुरा असर

Intro:आईजीएमसी में अब बिना कार्ड वालो को भी सस्ते दामो पर मिलेगा ऑर्थो का सामान


शिमला।

आई.जी.एम.सी. में अब बिना कार्ड वालों को भी नार्मल दामों पर ऑपरेशन का सामान मिलेगा। यहां पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि सप्लायर अब ऑपरेशन थियेटर में सीधे डाक्टर को सामान नहीं देंगे। मरीज को ऑपरेशन के दौरान जो सामान लगना है वह पहले प्रशासनिक अधिकारी से चैक होकर जाएगा और कंपनी से नार्मल दामों पर खरीदा जाएगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा बिना कार्ड वालों मरीजों को होगा। नए प्लान के मुताबिक सप्लायर को ऑपरेशन थियेटर में नहीं जाने दिया जाएगा।
Body:उनके लिए एक कमरा दिया जाएगा। वहां तीमारदार कम दाम पर सामान खरीदेंगा और प्रशासनिक अधिकारी से चैक होकर ऑपरेशन थियेटर में जाएगा। इससे यह पता चल पाएगा कि सप्लायर ने किस दाम पर मरीज को सामान दिया है। आई.जी.एम.सी. प्रशासन नार्मल दाम पर प्रत्येक मरीजों को ऑपरेशन का मंहगा सामान उपलबध करवना चाह रहा है। वर्तमान में यह होता है कि जब किसी मरीज का ऑपरेशन होता था तो सामान को डाक्टर ऑपरेशन थियेटर के अंदर ही सप्लायर से लेकर मरीज को लगाते है और तीमारदार को बाद में बताया जाता है कि आपकों इतने पैसे देने होगे। सप्लायर सीधे तौर पर कहते है कि आपके मरीज को इस कंपनी का सामान लगा है आपको इतने पैसे देने होगे। इससे तीमारदार को यह भी संशय होता था कि शायद मेरे से ज्यादा पैसे लिए गए है। सभी डाक्टर के सप्लायर अलग अलग होते है, लेकिन अब नएप्लान के द्वारा ऐसा नहीं होगा। सप्लायर से सीधे ही मरीज सामान को खरीद पाएगे और प्रशासनिक अधिकारी से यह सामान चैक होगा। प्रशासन ने स्पाईन के मरीजों के लिए नार्मल दाम पर इलाज करना शुरू कर दिया है। अब प्रशासन का दावा है कि अन्य बीमारी के मरीजों के लिए भी नार्मल दाम पर सामान उपलबध करवाया जाएगा। प्रशासन शीघ्र ही यह प्लान लागू करेंगा।

दो डॉक्टर हो चुके है चार्जशीट

आई.जी.एम.सी. के ऑर्थो विभाग में सामान की खरीदारी में खामियां पाई जाने को लेकर दो डाक्टर चार्जशीट हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग ने जीन दो डाक्टरों को चार्जशीट किया है वह आई.जी.एम.सी. के ऑर्थो विभाग में सेवाएं दे रहे है। डाक्टर पर आयुष्मान योजना के कार्ड पर सामान न खरीदने का आरोप है। आई.जी.एम.सी. की अगर बात की जाए तो यहां पर डाक्टरों पर कई आरोप लग चुके है। तभी विभाग भी सर्तक हुआ है।

ऑर्थो विभाग का चल रहा ऑडिट

आई.जी.एम.सी. के ऑर्थो के सामान की खरीदारी को लेकर विभाग ने जांच बिठाई है।


Conclusion:ऑर्थो विभाग का ऑडिट हो रहा है। अगर कोई भी डाक्टर सामान की खरीदारी में खामियां बरतने पर संलिप्त पाया गया तो उन पर सखत कार्रवाई की जाएगी। ऑर्थो विभाग का जो ओडिट चल रहा है उसकी रिपोर्ट एक हफते के अंदर आ जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद कई डाक्टर पर गाज गिर सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.