ETV Bharat / state

PM मोदी का अनुराग पर भरोसा, सीएम जयराम ठाकुर की राह हुई आसान

अनुराग ठाकुर का केंद्र की राजनीति में कद बढ़ने से सीएम जयराम ठाकुर की राह आसान हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के अनुराग पर किए गये भरोसे का प्रदेश को भी फायदा मिलेगा, लेकिन फिलहाल राजनीतिक फायदे की बात की जाए तो वह फायदा इस समय सीएम जयराम ठाकुर को ही मिलेगा.

pm-modis
PM मोदी
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 11:00 PM IST

शिमला: कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट को मजबूत करने के लिए विस्तार किया है. कैबिनेट विस्तार में हिमाचल नूं छोकरो का कद एक बार फिर से बढ़ गया है. अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के अलावा खेल एवं युवा मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की जिम्मेदारी भी मिली. पहले की बात की जाए तो केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के विभाग में अनुराग ठाकुर काफी सक्रिय रहे हैं.

केंद्रीय राजनीति में अनुराग ठाकुर का कद बढ़ने से आने वाले समय में सीएम जयराम ठाकुर को विशेष लाभ मिलेगा. आगामी विधानसभा उपचुनावों और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को लाभ मिलेगा.

कोरोना काल में उन्होंने निर्मला सीतारमण को बेहतरीन टीम वर्क के साथ सहयोग किया. यही नहीं, टीम अनुराग ठाकुर के जरिए सोशल मीडिया व अन्य संचार के साधनों का भरपूर उपयोग करते हुए अनुराग ठाकुर ने कोरोना काल में केंद्र सरकार के कार्यों को बखूबी जनता तक पहुंचाया. समय-समय पर पैकेज तैयार करने में अनुराग ठाकुर ने अपनी आर्थिक समझ का परिचय दिया. संगठन के कार्यों में भी अनुराग ठाकुर केंद्रीय नेतृत्व व राज्य नेतृत्व के साथ खड़े दिखते हैं.

अनुराग ठाकुर युवा नेता हैं. क्रिकेट के लिए उन्होंने काफी कुछ किया है. यहां तक कि क्रिकेट की प्रभावशाली संस्था बीसीसीआई में भी अहम पद पर रहे हैं. मोदी-2.0 में इन्हें वित्त राज्य मंत्री का पद मिला तो राजनीतिक विश्लेषकों को हैरानी नहीं हुई.

अनुराग ठाकुर ने खुद को साबित भी किया है. यही कारण है कि पिछले साल अक्टूबर में अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर अनुराग की तारीफ की. उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रति और हिमाचल की तरक्की के लिए योगदान को स्मरण करते हुए पीएम मोदी ने मंच से अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा कहकर संबोधित किया.

यही नहीं, पीएम मोदी ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) को भी याद किया. अपने संबोधन के दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुराग ठाकुर का नाम लिया तो मुस्कुराते हुए उन्हें म्हारो हिमाचल नूं छोकरो बताया.

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने मंत्रालय के साथ तो सक्रियता से जुड़े, संसद में भी विपक्ष के आक्रमणों की धज्जियां उड़ाते रहे हैं. पूर्व में सदन में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए उन्हें हिमाचल का छोकरा कह कर व्यंग्यात्मक तरीके से पुकारा था.

इस तंज से आहत हुए बिना अनुराग ठाकुर ने छोकरा शब्द के संबोधन को हिमाचल की ताकत से जोड़ते हुए अधीर रंजन व कांग्रेस पर पलटवार किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे हिमाचल के युवा देश की सेना और अन्य मोर्चों पर शानदार योगदान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन करने शिमला आएंगे नड्डा, अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

शिमला: कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट को मजबूत करने के लिए विस्तार किया है. कैबिनेट विस्तार में हिमाचल नूं छोकरो का कद एक बार फिर से बढ़ गया है. अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के अलावा खेल एवं युवा मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की जिम्मेदारी भी मिली. पहले की बात की जाए तो केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के विभाग में अनुराग ठाकुर काफी सक्रिय रहे हैं.

केंद्रीय राजनीति में अनुराग ठाकुर का कद बढ़ने से आने वाले समय में सीएम जयराम ठाकुर को विशेष लाभ मिलेगा. आगामी विधानसभा उपचुनावों और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को लाभ मिलेगा.

कोरोना काल में उन्होंने निर्मला सीतारमण को बेहतरीन टीम वर्क के साथ सहयोग किया. यही नहीं, टीम अनुराग ठाकुर के जरिए सोशल मीडिया व अन्य संचार के साधनों का भरपूर उपयोग करते हुए अनुराग ठाकुर ने कोरोना काल में केंद्र सरकार के कार्यों को बखूबी जनता तक पहुंचाया. समय-समय पर पैकेज तैयार करने में अनुराग ठाकुर ने अपनी आर्थिक समझ का परिचय दिया. संगठन के कार्यों में भी अनुराग ठाकुर केंद्रीय नेतृत्व व राज्य नेतृत्व के साथ खड़े दिखते हैं.

अनुराग ठाकुर युवा नेता हैं. क्रिकेट के लिए उन्होंने काफी कुछ किया है. यहां तक कि क्रिकेट की प्रभावशाली संस्था बीसीसीआई में भी अहम पद पर रहे हैं. मोदी-2.0 में इन्हें वित्त राज्य मंत्री का पद मिला तो राजनीतिक विश्लेषकों को हैरानी नहीं हुई.

अनुराग ठाकुर ने खुद को साबित भी किया है. यही कारण है कि पिछले साल अक्टूबर में अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर अनुराग की तारीफ की. उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रति और हिमाचल की तरक्की के लिए योगदान को स्मरण करते हुए पीएम मोदी ने मंच से अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा कहकर संबोधित किया.

यही नहीं, पीएम मोदी ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) को भी याद किया. अपने संबोधन के दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुराग ठाकुर का नाम लिया तो मुस्कुराते हुए उन्हें म्हारो हिमाचल नूं छोकरो बताया.

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने मंत्रालय के साथ तो सक्रियता से जुड़े, संसद में भी विपक्ष के आक्रमणों की धज्जियां उड़ाते रहे हैं. पूर्व में सदन में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए उन्हें हिमाचल का छोकरा कह कर व्यंग्यात्मक तरीके से पुकारा था.

इस तंज से आहत हुए बिना अनुराग ठाकुर ने छोकरा शब्द के संबोधन को हिमाचल की ताकत से जोड़ते हुए अधीर रंजन व कांग्रेस पर पलटवार किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे हिमाचल के युवा देश की सेना और अन्य मोर्चों पर शानदार योगदान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन करने शिमला आएंगे नड्डा, अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

Last Updated : Jul 8, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.