शिमला: बर्फबारी से प्रदेश के कई इलाके बर्फ की चादर ओढ़े हुए हैं लेकिन ये बर्फ की चादर लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. ज्यादातर सड़क मार्गों पर आवाजाही बंद हो चुकी है. इसी बीच प्रशासन की ओर से रेलमार्ग का रास्ता साफ करवाया गया है ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके.
कटर की मदद से रेलमार्ग से हटाई गई बर्फ
ट्रेनों की आवाजाही के लिए प्रशासन ने कटर की मदद से बर्फ को हटाया जिसके बाद ट्रेनों को रवाना किया गया. हालांकि बर्फ हटाने के चलते ट्रेन आधे घंटे देरी से रवाना की गई. बर्फबारी के बीच शाम 4:30 बजे विस्टाडोम शिमला रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.
बर्फ के बीच शिमला से कालका का सफर
जब पर्यटकों को ट्रेनों के चलने का पता चला तो स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिली. पर्यटकों ने बर्फ के सुंदर नजारे के बीच शिमला से कालका तक का सफर तय किया. सभी ट्रेनें शिमला से फुल होकर रवाना हुईं.
ट्रेन ने कम की पर्यटकों की परेशानी
रेलवे स्टेशन शिमला के स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने कहा कि बर्फबारी के बावजूद शिमला से कालका के लिए सभी ट्रेनें चलाई गई. बर्फबारी के बाद शिमला में वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है लेकिन शिमला कालका ट्रैक पर ट्रेनें चलती रहती हैं जिससे पर्यटकों को शिमला से जाने में आसानी होती है.
ये भी पढे़ं: बर्फबारी आई आफत लाई! कुल्लू की 32 सड़कों पर आवाजाही बंद