ETV Bharat / state

HPDC के होटलों में पंचकर्मा होगा शुरू, जानें कहां तलाशी जा रही संभावनाएं - हिमाचल में आयुर्वेदिक दवाइयों का उत्पादन बढ़ेगा

हिमाचल में मनाली,पालमपुर और धर्मशाला सहित कुछ और जगहों पर कुछ समय बाद एचपीडीसी के होटलों में पंचकर्मा की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी. इसके लिए सरकार ने अधिकारियों को संभावनाएं तलाशन के निर्देश दिए हैं. (Panchkarma will start in HPTDC hotels)

एचपीटीडीसी के होटलों में पंचकर्मा होगा शुरू
एचपीटीडीसी के होटलों में पंचकर्मा होगा शुरू
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 12:30 PM IST

शिमला: हिमाचल के पर्यटन विकास निगम के होटलों में पंचकर्मा शुरू किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने निगम के होटलों में इस सुविधा को शुरू करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों, जैसे परवाणू, पालमपुर, धर्मशाला, मनाली आदि में पंचकर्मा उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने की संभावनाएं देखी जाएंगी. इससे जहां प्रदेश में एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर विभाग की आय में भी वृद्धि होगी.

पंचकर्मा केंद्रों को सुदृढ़ बनाया जाएगा: आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य के पंचकर्मा केंद्रों को और सुदृढ़ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे ,ताकि यह पंचकर्मा उपचार के उत्कृष्ट केंद्र बन सकें. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों में विशेष प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही विभाग राज्य में एकीकृत वेलनेस केंद्रों के विकास के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करेगा.

केंद्र के सामने फिर उठाएंगे मामला: आयुष मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पपरोला कांगड़ा को अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में परिवर्तित करने के मामले को फिर से उठाया जाएगा. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. आयुष विभाग में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए जहां नई भर्तियां होंगी. वहीं, पहले से मौजूद स्टाफ का युक्तिकरण भी होगा.

आयुर्वेदिक दवाइयों का उत्पादन बढ़ाया जाएगा: हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का सदुपयोग करने के लिए वर्तमान में मौजूद मानव संसाधनों का युक्तिकरण किया जाएगा. हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य के आयुर्वेदिक औषधालयों को सशक्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की विभिन्न दवा निर्माण इकाइयों में आयुर्वेदिक दवाइयों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे, ताकि राज्य इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके और इकाइयां अधिक लाभ भी अर्जित कर सकें.

शिमला: हिमाचल के पर्यटन विकास निगम के होटलों में पंचकर्मा शुरू किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने निगम के होटलों में इस सुविधा को शुरू करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों, जैसे परवाणू, पालमपुर, धर्मशाला, मनाली आदि में पंचकर्मा उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने की संभावनाएं देखी जाएंगी. इससे जहां प्रदेश में एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर विभाग की आय में भी वृद्धि होगी.

पंचकर्मा केंद्रों को सुदृढ़ बनाया जाएगा: आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य के पंचकर्मा केंद्रों को और सुदृढ़ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे ,ताकि यह पंचकर्मा उपचार के उत्कृष्ट केंद्र बन सकें. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों में विशेष प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही विभाग राज्य में एकीकृत वेलनेस केंद्रों के विकास के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करेगा.

केंद्र के सामने फिर उठाएंगे मामला: आयुष मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पपरोला कांगड़ा को अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में परिवर्तित करने के मामले को फिर से उठाया जाएगा. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. आयुष विभाग में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए जहां नई भर्तियां होंगी. वहीं, पहले से मौजूद स्टाफ का युक्तिकरण भी होगा.

आयुर्वेदिक दवाइयों का उत्पादन बढ़ाया जाएगा: हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का सदुपयोग करने के लिए वर्तमान में मौजूद मानव संसाधनों का युक्तिकरण किया जाएगा. हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य के आयुर्वेदिक औषधालयों को सशक्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की विभिन्न दवा निर्माण इकाइयों में आयुर्वेदिक दवाइयों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे, ताकि राज्य इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके और इकाइयां अधिक लाभ भी अर्जित कर सकें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.