ETV Bharat / state

हिमाचली बुलेटिन: शिमला विच कुत्ते पर तेंदुए रा हमला, पढ़ें अज री बडी खबरां - ईटीवी भारत का पहाड़ी बुलेटिन

राजधानी शिमला विच तेंदुए रा आतंक. शिमला रे श्नान इलाके अंदर तेंदुए कुत्ते जो बनाया शिकार, CCTV विच कैद हुई घटना.

Pahari Bulletin
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:14 PM IST

हमीरपुर विच इलाज रे दौरान इक महिला री मौत मामले जो लेई ने महिला रे परिजने कितया प्रदर्शन, सीएम जयराम रे काफिले जो रोकने रे खातर कितया एनएच पर चक्का जाम. मुख्यमंत्री रा रूट करना पेया डायवर्ट.

पहाड़ी बुलेटिन.

कांग्रेस रे सरकारी हेलीकॉप्टर दे दुरुपयोग करने रे आरोपां पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रणधीर सिंह रा पलटवार. बोले- बीजेपी री बढ़दी लोकप्रियता दिखी ने कांग्रेस बौखलाई, आरोप लगाणे ते पहले अपणा गिरेबां दिखे कांग्रेस.

हमीरपुर विच इलाज रे दौरान इक महिला री मौत मामले जो लेई ने महिला रे परिजने कितया प्रदर्शन, सीएम जयराम रे काफिले जो रोकने रे खातर कितया एनएच पर चक्का जाम. मुख्यमंत्री रा रूट करना पेया डायवर्ट.

पहाड़ी बुलेटिन.

कांग्रेस रे सरकारी हेलीकॉप्टर दे दुरुपयोग करने रे आरोपां पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रणधीर सिंह रा पलटवार. बोले- बीजेपी री बढ़दी लोकप्रियता दिखी ने कांग्रेस बौखलाई, आरोप लगाणे ते पहले अपणा गिरेबां दिखे कांग्रेस.

Intro:किन्नौर के रिकांगपिओ निवासी अशोक कुमार ने केमुना सोसाइटी पर लगाया रुपये नही देने का आरोप,कहा केमुना सोसाइटी ने किया मेरे साथ धोखा,वही सोसाइटी के प्रबंधक बोले हमने लौटाए उनके सारे रुपये,फालतू किया जा रहा बदनाम।




Body:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में केमुना कोऑपरेटिव सोसाइटी ब्रांच पर रिकांगपिओ निवासी अशोक कुमार ने केमुना सोसाइटी रिकांगपिओ ब्रांच पर उनके रुपये वापिस नही देने का आरोप झडा है उन्होंने कहा कि वे केमुना सोसाइटी में पिछले कई वर्षों से रुपये जमा कर रहे है और उनका केमुना सोसाइटी ब्रांच रिकांगपिओ में अकॉउंट मैच्योर हो गया था जिसकी अवधि 26 जुलाई 2019 को थी जिसके बाद सोसाइटी के नियमानुसार मैच्योर अकॉउंट के एक महीने बाद 26 अगस्त को रुपये वापिस देना था लेकिन सोसाइटी के पास बार जाने पर उन्हें केवल एक लाख रुपये दिए गए जबकि उनका पूरा रुपया 1 लाख 86 हज़ार रुपये बनते थे जिसमें से 86 हज़ार रुपये नही देने का आरोप है।




Conclusion:इस बारे में सोसाइटी के ब्रांच मैनेजर वीरभद्र सिंह नेगी ने उनके इस आरोप का खण्ड किया है और कहा है कि केमुना सोसाइटी एक इज़्ज़तदार सोसाइटी है और उन्होने उनके सारे रुपये लौटा दिए है बीच मे लगातार दो दिन का अवकाश था जिसमे अशोक कुमार के रुपये लौटाने में समस्याएं आई थी अब उनके सारे रुपये उन्हें दिए गए है सोसाइटी को बेमतलब बदनाम किया जा रहा है।

बाईट-1----अशोक कुमार नेगी

बाईट-2---वीरभद्र सिंह नेगी (सोसायटी प्रबन्धक रिकांगपिओ ब्रांच )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.