शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की झाकड़ी पुलिस ने बधाल के पास चील जंगल में एक नेपाली व्यक्ति से 1 किलो 15 ग्राम अफीम और 76 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत थाना झाकड़ी में मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार एएसआई सुनील दत्त नेगी की अगुवाई में पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर चिल जंगल बधाल में थी. इस दौरान सुरिंदर पुन के कब्जे से 1 किलो 15 ग्राम अफीम कैश बरामद किया है. बताया जा रहा है आरोपी युवक नेपाल के रुक्कम जिले का रहने वाला है.
दूसरे मामले में कुमारसैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुमारसैन पुलिस के गश्त दल ने एचआरटीसी की बस में सवार एक नेपाली मूल के युवक से करीब दो किलो से अधिक अफीम बरामद की है. वहीं, आरोपी युवक की पहचान 30 वर्षीय सुनील कुमार दांगी पुत्र बली राम दांगी गांव तहसील लिवांग नेपाल के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी रामपुर शिवानी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह करीब 1 बजकर 50 मिनट पर कुमारसैन पुलिस का दल भराड़ा एनएच-5 में गश्त पर था. इस दौरान वहां से अपने गंतव्य की ओर गुजर रही रिकांगपिओ डिपो की बस को तलाशी के लिए रोका गया. वहीं, बस में पुलिस को देख नेपाली मूल का आरोपी युवक घबरा गया. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. पुलिस ने आरोपी के पास से 2.018 किलो ग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: पांवटा पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा, 31 किलो डोडा और 105 ग्राम अफीम बरामद