शिमला: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला सहित चार जिलों में सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. 15 दिसम्बर तक शाम आठ से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं रहेगी.
खास कर इस फैसले से पर्यटन कारोबार को नुकसान हो सकता है. सर्दियों के मौसम में बर्फबारी की चाह में काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और रात को देर रात तक शिमला के ठंडे मौसम का आनंद लेने के लिए रिज और माल रोड पर घूमते रहते हैं. ऐसे में उन्हें भी अब रात आठ बजे होटलों में दुबकना पड़ेगा.
यही नहीं पर्यटकों को शिमला में आठ बजे एंट्री करनी होगी. आठ बजे के बाद यही बाहर से आते हैं तो उन्हें इंट्री नही मिलेगी. ऐसे में शिमला आने से भी कतरा सकते हैं जिससे पर्यटन कारोबारियों को फिर से नुकसान झेलना पड़ सकता है.
हालांकि कुछ पर्यटक सरकार के फैसले से सहमत हैं और उनका कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार कदम उठा रही है ये सही फैसला है. कोरोना से बचाव जरूरी है और घूमने तो कभी भी आ सकते हैं. हालांकि कुछ पर्यटक इसका पर्यटन कारोबार पर बुरा असर पड़ने की बात कह रहे हैं.
उनका कहना है कि रात को घूमने आ रहे हैं तो यहां देर शाम तक ठंडे मौसम का लुफ्त उठाने आते हैं. ऐसे में उन्हें आठ बजे ही होटलों में पहुंचना पड़ेगा. इसे लेकर सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा में रात्रि कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान न तो वाहनों की आवाजाही होगी न ही लोग बाहर घूम सकते हैं.