ETV Bharat / state

मंदिर खुलने के बाद भी दर्शन से परहेज कर रहे श्रद्धालु, तय SOP का किया जा रहा पूरा पालन - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

कालीबाड़ी मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष एमके चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि नियमों का पालन सही से किया जाए. लोगों के लिए कालीबाड़ी मंदिर खोल दिया गया है और लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं. सेनिटाइजेशन का भी पूरी तरह से प्रबंध यहां मंदिर में किया गया है.

jakhu temple
jakhu temple
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 11:04 PM IST

शिमला: कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश में मंदिर खोल दिए गए हैं. बावजूद इसके कम ही लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ मंदिरों में नहीं देखी जा रही है और जो लोग मंदिरों में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, वह भी तय एसओपी का पालन कर रहे हैं.

शिमला का कालीबाड़ी मंदिर भी अब भक्तों के लिए खोल दिया गया है. यहां मंदिर खुलने के बाद भी कम ही लोग मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. जो श्रद्धालु आ रहे हैं, उन्हें भी एक मिनट से ज्यादा मंदिर में नहीं रुकने दिया जा रहा है.

वीडियो.

मंदिर में आने वाले लोगों को आने जाने के लिए अलग रास्ते बनाए गए हैं. मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. बाहर से ही भगवान के दर्शन लोगों को करने का प्रावधान किया गया है. कालीबाड़ी मंदिर की तरह ही अन्य मंदिरों में भी कुछ इसी तरह का हाल देखने को मिल रहा है.

लोग मंदिरों के गेट पर ही माथा टेक कर वापस जा रहे हैं, जो लोग मंदिरों में अंदर आ रहे हैं. उन्हें ना तो प्रसाद चढ़ाने दिया जा रहा है और ना ही उन्हें प्रसाद दिया जा रहा है. मूर्तियों और घंटियों को भी ढक दिया गया है ताकि लोग उसे भी हाथ ना लगाए.

वहीं, मंदिर खुलने से तो लोग खुश नजर आ आ रहे हैं. उनका कहना है कि मंदिर खुल गए हैं, तो वह अब बिना किसी परेशानी के मंदिर आ सकते हैं. जिस तरह के प्रावधान मंदिरों में किए गए हैं, उसे देखकर भी लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं, लेकिन वह इस बात को भी मान रहे हैं कि कोरोना का डर अभी बना हुआ है और कम ही लोग मंदिरों में आ रहे है.

कालीबाड़ी मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष एमके चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि नियमों का पालन सही से किया जाए. लोगों के लिए कालीबाड़ी मंदिर खोल दिया गया है और लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं. सेनिटाइजेशन का भी पूरी तरह से प्रबंध यहां मंदिर में किया गया है.

पढ़ें: डीडीयू आत्महत्या मामला: पूर्व एमएस के तबादले के विरोध में उतरा डीडीयू कर्मचारी संघ

शिमला: कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश में मंदिर खोल दिए गए हैं. बावजूद इसके कम ही लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ मंदिरों में नहीं देखी जा रही है और जो लोग मंदिरों में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, वह भी तय एसओपी का पालन कर रहे हैं.

शिमला का कालीबाड़ी मंदिर भी अब भक्तों के लिए खोल दिया गया है. यहां मंदिर खुलने के बाद भी कम ही लोग मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. जो श्रद्धालु आ रहे हैं, उन्हें भी एक मिनट से ज्यादा मंदिर में नहीं रुकने दिया जा रहा है.

वीडियो.

मंदिर में आने वाले लोगों को आने जाने के लिए अलग रास्ते बनाए गए हैं. मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. बाहर से ही भगवान के दर्शन लोगों को करने का प्रावधान किया गया है. कालीबाड़ी मंदिर की तरह ही अन्य मंदिरों में भी कुछ इसी तरह का हाल देखने को मिल रहा है.

लोग मंदिरों के गेट पर ही माथा टेक कर वापस जा रहे हैं, जो लोग मंदिरों में अंदर आ रहे हैं. उन्हें ना तो प्रसाद चढ़ाने दिया जा रहा है और ना ही उन्हें प्रसाद दिया जा रहा है. मूर्तियों और घंटियों को भी ढक दिया गया है ताकि लोग उसे भी हाथ ना लगाए.

वहीं, मंदिर खुलने से तो लोग खुश नजर आ आ रहे हैं. उनका कहना है कि मंदिर खुल गए हैं, तो वह अब बिना किसी परेशानी के मंदिर आ सकते हैं. जिस तरह के प्रावधान मंदिरों में किए गए हैं, उसे देखकर भी लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं, लेकिन वह इस बात को भी मान रहे हैं कि कोरोना का डर अभी बना हुआ है और कम ही लोग मंदिरों में आ रहे है.

कालीबाड़ी मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष एमके चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि नियमों का पालन सही से किया जाए. लोगों के लिए कालीबाड़ी मंदिर खोल दिया गया है और लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं. सेनिटाइजेशन का भी पूरी तरह से प्रबंध यहां मंदिर में किया गया है.

पढ़ें: डीडीयू आत्महत्या मामला: पूर्व एमएस के तबादले के विरोध में उतरा डीडीयू कर्मचारी संघ

Last Updated : Oct 4, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.