ETV Bharat / state

हिमाचल में स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी, अब स्कूल जाकर पढ़ने का करता है मन

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:21 PM IST

साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के समय से ही प्रदेश के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है. अब 1 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, जब बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ रहे हैं. ऐसे में अब विद्यार्थी स्कूल जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. हालांकि मामलों में गिरावट तो देखने को मिल रही है, लेकिन अभी कोरोना पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है. ऐसे में सरकार अभी स्कूल खोलने को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.

Online study in Himachal, हिमाचल में ऑनलाइन पढ़ाई
फोटो.

शिमलाः कोरोना की वजह से सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है. सभी स्कूल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम के जरिए पढ़ाया जा रहा है. साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के समय से ही प्रदेश के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है.

अब 1 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, जब बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ रहे हैं. ऐसे में अब विद्यार्थी स्कूल जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. हालांकि मामलों में गिरावट तो देखने को मिल रही है, लेकिन अभी कोरोना पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है. ऐसे में सरकार अभी स्कूल खोलने को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.

वीडियो रिपोर्ट.

स्कूल जाना चाहते हैं विद्यार्थी

स्कूल में पढ़ने वाले ध्रुव, समर्थ, लक्षित और कार्तिक का कहना है कि रोजाना तय समय में ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं. स्कूल टीचर की ओर से होमवर्क करने के लिए भी दिया जाता है. पढ़ाई के लिए माता-पिता भी सहयोग करते हैं, लेकिन उनका मन स्कूल जाने को करता है. सभी स्कूल में पढ़ने वाले साथियों को भी याद करते हैं. इसके अलावा स्कूल में पढ़ने का जो आनंद है, वह घर पर नहीं मिल पाता.

ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहर में नेटवर्क की समस्या कम

ऑनलाइन शिक्षा के बीच कमजोर नेटवर्क की वजह से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ग्रामीण इलाकों के की तुलना में शहरी इलाकों में इंटरनेट की समस्या कम है, लेकिन कभी-कभी शहरी इलाकों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी कम होने की वजह से विद्यार्थियों को समस्या होती है.

आगामी आदेश तक बंद हैं शिक्षण संस्थान

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा में शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश भर में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान को खोलने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि सरकार ने या जरूर स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों की सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाया जा सकता. ऐसे में आने वाले समय में शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में सियासी हलचल तेज, क्या बदले जाएंगे दोनों दलों के कप्तान?

शिमलाः कोरोना की वजह से सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है. सभी स्कूल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम के जरिए पढ़ाया जा रहा है. साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के समय से ही प्रदेश के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है.

अब 1 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, जब बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ रहे हैं. ऐसे में अब विद्यार्थी स्कूल जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. हालांकि मामलों में गिरावट तो देखने को मिल रही है, लेकिन अभी कोरोना पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है. ऐसे में सरकार अभी स्कूल खोलने को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.

वीडियो रिपोर्ट.

स्कूल जाना चाहते हैं विद्यार्थी

स्कूल में पढ़ने वाले ध्रुव, समर्थ, लक्षित और कार्तिक का कहना है कि रोजाना तय समय में ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं. स्कूल टीचर की ओर से होमवर्क करने के लिए भी दिया जाता है. पढ़ाई के लिए माता-पिता भी सहयोग करते हैं, लेकिन उनका मन स्कूल जाने को करता है. सभी स्कूल में पढ़ने वाले साथियों को भी याद करते हैं. इसके अलावा स्कूल में पढ़ने का जो आनंद है, वह घर पर नहीं मिल पाता.

ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहर में नेटवर्क की समस्या कम

ऑनलाइन शिक्षा के बीच कमजोर नेटवर्क की वजह से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ग्रामीण इलाकों के की तुलना में शहरी इलाकों में इंटरनेट की समस्या कम है, लेकिन कभी-कभी शहरी इलाकों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी कम होने की वजह से विद्यार्थियों को समस्या होती है.

आगामी आदेश तक बंद हैं शिक्षण संस्थान

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा में शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश भर में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान को खोलने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि सरकार ने या जरूर स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों की सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाया जा सकता. ऐसे में आने वाले समय में शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में सियासी हलचल तेज, क्या बदले जाएंगे दोनों दलों के कप्तान?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.