शिमला: प्रदेश में अगर छात्रों को एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में माइग्रेशन करवाने के लिए एचपीयू कैंपस के चक्कर नहीं काटने होंगे. एक क्लिक पर ही छात्रों को अब यह फैसिलिटी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से दी जा रही है.
एचपीयू ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के बाद माइग्रेशन शाखा को ऑनलाइन कर दिया है. छात्रों को एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में माइग्रेशन करवानी है तो इसके लिए अब उन्हें एचपीयू में आकर इस पूरी प्रक्रिया को पूरा नहीं करना पड़ेगा बल्कि छात्र ऑनलाइन माध्यम से ही इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे.
एचपीयू की ओर से बनाए गए पोर्टल पर छात्रों को माइग्रेशन का फॉर्म भरना होगा और ऑनलाइन ही छात्र इसमें फीस भी जमा करवा सकेंगे. माइग्रेशन के लिए निर्धारित फीस को छात्रों को ऑनलाइन जमा करवाना होगा जिसके बाद एक ही दिन में छात्रों को एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में माइग्रेशन मिल जाएगी.
छात्रों को ऑनलाइन माइग्रेशन की सुविधा देने के लिए एचपीयू की ओर से बनाएंगे पोर्टल www.rme.hpu.shimla.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 500 रुपए की फीस इसके लिए निर्धारित रखी गयी है. ऑनलाइन माइग्रेशन के बाद कॉलेज से वेरिफिकेशन शाखा से अप्रूवल ऑनलाइन ही हो जाएगी. दोनों कॉलेजों की मंजूरी भी छात्र को माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन मिल जाएगी. अभी इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए छात्रों को एचपीयू आना पड़ता था.
वहीं, फॉर्म भरने के साथ ही काउंटर पर फीस जमा करवाने के बाद छात्रों के माइग्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाता था. इससे जहां छात्रों का समय बर्बाद होता था वहीं प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों के छात्र भी एचपीयू में आने के लिए मजबूर होते थे, लेकिन अब जब यह सुविधा छात्रों को ऑनलाइन ही मिल रही है तो छात्र घर बैठे ही एक क्लिक पर अपनी माइग्रेशन को करवा सकेंगे.
अभी मात्र राज्य के कॉलेजों में विमाता छात्रों को ऑनलाइन माइग्रेशन किया सुविधा एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज के लिए ही उपलब्ध करवाई गई है. इंटर यूनिवर्सिटी माइग्रेशन ऑनलाइन करवाने के लिए अभी इंतजार छात्रों को करना होगा. अगर कोई छात्र इंटर यूनिवर्सिटी माइग्रेशन लेना चाहता है तो उसे विश्वविद्यालय में आकर ही इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा. वहीं अगर एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज के लिए छात्र माइग्रेशन करवाना चाहता है तो इसके लिए वह ऑनलाइन सुविधा का लाभ छात्र उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूल की दबंगई, परीक्षा की जांच करने आई टीम को प्रिंसिपल ने कमरे में किया बंद